प्रयागराज ज्ञानवापी परिसर में ASI का सर्वे जारी है. यहां कोर्ट के आदेश के बाद दोनों समुदायों की उपस्थिति में पांचवे दिन सर्वे का काम जारी है. इस बीच हिंदु पक्ष की ओर से याचिकाकर्ता राखी सिंह ने एक जनहित याचिका लगाई है कि सर्वे के दौरान ज्ञानवापी परिसर में गैर हिंदुओ के प्रवेश पर रोक लगाई जाये. याचिकाकर्ता की अपील पर आज सुबह करीब 11 बजे इलाहाबाद हाइकोर्ट में सुनवाई होगी.
जनहित याचिका में रखी गई है 3 मांगे
जनहित याचिका में मुख्य रुप से तीन बातें कही गई हैं. जब तक परिसर में सर्वे का काम चल रहा है, तब तक परिसर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगे, निचली अदालत का फैसला आने तक परिसर को सील किया जाये और परिसर में मिले हिंदु प्रतीक चिन्हों को संरक्षित किया जाये. ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले की मुख्यवादिनी राखी सिंह ने ये जनहित याचिका लगाई है. याचिका पर सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर औऐर जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की बैंच में होगी.
ज्ञानवापी परिसर में जारी है सर्वे
ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का काम जारी है.ASI की टीम लगातार बारीकी से तथ्यों का पड़ताल में जुटी है. तहखानों की सफाई कराई गई है, जहां जहां अंधेरा है , वहां लाइट्स लगाई गई हैं. गुंबदों का सर्वेक्षण किया गया.यहां मौपिंग की गई है, मेजरमेंट किया गया है. ज्ञानवापी परिसर में जांच कर रही टीम का इस बात की भी बारीकी से जांच कर रही है कि मूल ढांचे में कहां कहां तोड़ फोड़ कर नई दीवारें बनाई गई हैं. एएसआई टीम को पश्चिमी दीवार की तरफ दो दरवाजे मिले हैं जिसे पत्थर की दीवार बनाकर बंद किया गया है. इसके अलावा सूत्रों के हवाले से खबर मिल रह है कि जांच टीम को कई हिंदु प्रतीक चिन्ह मिले हैं. ASI टीम इनकी की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर रही है.