Thursday, December 19, 2024

Supreme Court Manipur : यौन हिंसा मामले में पीड़िताओं की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पीड़िताओं ने सुरक्षा की लगाई है गुहार

दिल्ली   मणिपुर वायरल वीडियो मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court Manipur)  में सुनवाई होगी. दोनों महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनके साथ यौन हिंसा और अभद्रता के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट में पीड़ित महिलाओं ने याचिका लगाई है जिसमें  सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है कि उनकी पहचान को गोपनीय रखा जाये और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाये.

19 जून को वीडियो हुआ था वायरल

आपको बता दें कि मणिपुर में पिछले 3 मई से जारी जातीय हिंसा जारी है. इसी हिंसा के दौरान कथित तौर पर 4 मई का एक वीडियो 19 जून को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें  कुकी जनजाति की दो  महिलाओं के साथ 900 से लेकर हजार लोगों ने भीड़ बदसलूकी करती नजर आई. कथित तौर पर उनके साथ सामुहिक बलात्कार की घटना हुई. इस घटना ने सारे देश को हिला कर रख दिया है. वीडियो के वायरल होने पर खुद  सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है और सरकार से तुंरत कार्रवाई करने के लिए भी कहा.

 आप कार्रवाई करें नही तो हम करेंगे – सुप्रीम कोर्ट

वीडियो के वारयल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ ने  इसे असहनीय बताते हुए  केंद्र और राज्य सरकार को चेतावनी भी दी थी कि अगर सरकार ने इस मामले में पर्याप्त कार्रवाई नहीं की तो सुप्रीम कोर्ट खुद इस मामले में कार्रवाई करेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news