Thursday, November 13, 2025

सर्दियों में रखें सेहत और स्किन दोनों का ख्याल, अपनाएं ये आसान आदतें

- Advertisement -

ठंड का मौसम अपने साथ कई चुनौतियां लेकर आता है. इस दौरान स्किन अक्सर रूखी और बेजान हो जाती है, बाल कमजोर दिखाई देते हैं और शरीर में थकान या सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं. ऐसे में अपने स्वास्थ्य और त्वचा का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है. सही खानपान, नियमित दिनचर्या और कुछ आसान घरेलू टिप्स अपनाकर आप इस मौसम में न सिर्फ अपनी सेहत को बनाए रख सकते हैं, बल्कि त्वचा और बालों में निखार और ऊर्जा भी महसूस कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ सरल और असरदार उपाय, जिन्हें आप ठंड के मौसम में अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं.

सर्दियों के लिए 5 टिप्स 

दिन की शुरूआत काढ़े से करें
ऐसे बहुत से लोग ठंड में जुकाम-सर्दी जैसी इंफेक्शन से जूझते रहते हैं, जिसके चलते चिड़चिड़ और गुस्सा आना आम हो जाता है. आप भी ठंड के मौसम में अपने दिन की शुरूआत काढ़ा पीकर कर सकते हैं. रोजाना इसका सेवन करने से आपको काफी ज्यादा आराम मिलेगा.

देसी घी का दिन में एक बार करें सेवन
दिन में एक बार देसी घी का सेवन जरूर करें. यह आपकी इम्मूनिटी को बूस्ट करेगा और आपकी स्किन से लेकर हड्डियों तक के लिए भी फायदेमंद है.

कम से कम 10 मिनट के लिए धूप लें
कई लोगों में ठंड के मौसम में विटामिन डी की कमी होती है. आप भी ठंड में कम से कम 10 मिनट धूप जरूर लें. यह आपकी सेहत और हड्डियों के लिए फायदेमंद होगा.

मौसमी चीजों का सेवन करें
ठंड के मौसम में मिलने वाली चीजों का सेवन करें. जैसे बाजरा, मेथी, साग आदि. यह आपकी सेहत को फिट रखने में काफी मददगार हैं.

पानी का सेवन करें
ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि ठंड में अक्सर लोग पानी का सेवन कम कर देते हैं, जिससे सेहत पर असर पड़ता है. आप भी इस मौसम में पानी का भरपूर सेवन करें और शरीर को हाइड्रेट रखें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news