अक्सर ऐसा होता है जब आप रात को सो रहे होते हैं और अचानक आपकी नींद खुल जाती है। यदि यह समस्या लगातार होती है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं और साथ ही इससे आपके शरीर और दिमाग को भी नुकसान पहुंचता है। आज के समय में कई लोग खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खाने के कारण रात को सही से नींद नहीं ले पाते हैं, जबकि हमारे लिए हर रोज 7 से 8 घंटे की नींद जरूरी होती है। ऐसे में अगर आपकी नींद हर रोज पूरी नहीं होती है, तो यह आपकी पूरी हेल्थ के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कि इसे लेकर क्या कहते हैं?
आधी रात को नींद टूटने के कारण
तनाव- अगर आप बार-बार आधी रात को उठ जाते हैं, तो हो सकता है कि आप तनाव में हों। जब आप तनाव में रहते हैं, तो दिल की धड़कन तेज हो जाती है और आप अचानक उठ जाते हैं।
उम्र बढ़ने के कारण- कई बार जब आपकी उम्र बढ़ने लगती है, तो इसका असर नींद पर पड़ता है, जिससे नींद की गुणवत्ता कम हो जाती है और आप देर तक जागते रहते हैं या फिर सोने के बाद आपकी नींद अचानक खुल जाती है।
दवाएं- कई बार ऐसा होता है जब आप लगातार दवा लेते हैं, तो इसका असर नींद के पैटर्न पर पड़ता है। इसके कारण आप आधी रात को जग जाते हैं और आपको नींद भी नहीं आती है। डिप्रेशन, एडीएचडी और हाई ब्लड प्रेशर जैसी प्रिस्क्रिप्शन दवाएं नींद को खराब कर सकती हैं।
कैसे करें बचाव
- नींद के लिए अपने कमरे में अनुकूल वातावरण बनाएं
- शरीर को पूरे दिन एक्टिव रखें।
- नींद न आने पर शांत जगह पर जाकर बैठें।
- सोने से पहले स्क्रीन से दूरी बनाकर रखें।
- अपने रुटीन में एक्सरसाइज को जरूर शामिल करें।
- कैफीन का सेवन कम करें।
- रात का खाना जल्दी खाएं।