Wednesday, March 19, 2025

पत्नी का गला घोंटकर मार डाला, पुलिस को दी गलत जानकारी, बच्चों को पूरी रात झूठी बातें रटाता रहा

इंदौर: लसूड़िया थाना क्षेत्र में पति ने झगड़े के बाद पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। रातभर हत्या को आत्महत्या दिखाने का प्रयास करता रहा। छोटे बच्चों से झूठी बातें रटा दी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने बच्चे से अकेले में पूछताछ की तो वह टूट गया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। 

चौकीदारी करता था परिवार, झोपड़ी में रहता था

टीआई तारेश सोनी के अनुसार सिद्ध विहार कॉलोनी निवासी 46 वर्षीय शीला की मौत हुई है। शीला और उसका पति मदन ज्ञानशीला कॉलोनी में चौकीदारी करते हैं। दोनों कॉलोनी में अपने दो बच्चों के साथ झोपड़ी बनाकर रहते हैं। शीला मजदूरी भी करती थी। सोमवार रात पैसों को लेकर विवाद हुआ। ठेकेदार से पैसे न लेने पर मदन ने शीला की पिटाई कर दी। गुस्से में आकर उसने शीला का गला घोंट दिया। दम घुटने से शीला की मौत हो गई। मदन रातभर हत्या को आत्महत्या दिखाने का प्रयास करता रहा। सबसे पहले वह खुद उसे ऑटो रिक्शा में डॉक्टर के पास ले गया। जब उसे बताया गया कि वह मर चुकी है तो वह उसे घर ले आया और शव को बेड पर लिटा दिया।

मदन के दो बेटे हैं। एक 8 साल का और दूसरा 5 साल का। उसने बच्चों से कहा कि पुलिस पूछताछ करेगी। तुम उन्हें बता देना कि मम्मी की साड़ी पंखे में फंस गई है। जब उजाला हुआ तो मदन ने कॉलोनी के लोगों को फोन करके बताया कि उसकी पत्नी मर गई है। झोपड़ी में पंखा नीचे है। गलती से साड़ी पंखे में फंस गई और शीला की दम घुटने से मौत हो गई।

गले पर निशान से पुलिस को हुआ शक

टीआई के मुताबिक शीला के गले पर निशान थे। सुबह ही मदन के बयानों पर शक हुआ। उससे पूछताछ की गई तो वह रटा-रटाया जवाब देने लगा। मदन के बच्चों को बुलाया गया तो वे भी झूठ बोलने लगे। पोस्टमार्टम के बाद बच्चों से अलग-अलग पूछताछ की गई। बड़ा बेटा टूट गया और उसने माता-पिता के बीच विवाद की जानकारी दी। टीआई के मुताबिक मदन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news