मिर्जापुर में राजनीति चर्चा खूनी खेल में बदल गई. मोदी-योगी की तारीफ़ ने ड्राइवर अमजद को इतना नाराज़ कर दिया कि उसने सवारी को गाड़ी से उतरकर गाड़ी से रौंद डाला. मृतक राजेश धर दुबे की उम्र 50 वर्ष थी. वह अपने भाई राकेश दुबे के लड़के की शादी में इसी बोलेरो गाड़ी से मिर्जापुर गए हुए थे.
क्या है पूरा मामला
घटना सोमवार 12 जून को विंध्याचल थाना क्षेत्र के महोखर गांव की है. बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह से लौटते लोगों में से एक को गाड़ी ड्राइवर ने सिर्फ इसलिए गाड़ी से उतर के गाड़ी के नीचे कुचल दिया क्योंकि वो राजनीति चर्चा के दौरान योगी मोदी की चर्चा कर रहा था. बताया जा रहा है कि 5 लोग शादी समरोह से लौटते वक्त बलेरो में सवार हुए थे. गाड़ी में राजनीति पर चर्चा शुरु हुई तो विशेष वर्ग का ड्राइवर भी उसमें शामिल हो गया. चर्चा इतनी गर्मा-गर्म हो गई की चार लोगों को उतरने के बाद गुस्साएं बोलेरो के ड्राइवर ने कुछ दूर जाने के बाद दूल्हे के चाचा राजेशधर दुबे को जबरन गाड़ी से उतारा और जाने को कहा जब चाचा ने कहा कि ऐसे तुम्हें जाने नहीं दूंगा तो ड्राइवर ने गाड़ी चाचा के ऊपर चढ़ा दी. चाचा की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद ड्राइवर फरार हो गया. बोलेरो गाड़ी में ही बैठे उनके रिश्तेदार ने बताया कि राजनीति को लेकर बहस हुई थी जिससे नाराज ड्राइवर ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.
नाराज़ परिजनों ने लगाया जाम
घटना से नाराज़ परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया जिसके चलते मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग बाधित हो गया. लोग मौके पर डीएम एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. मामले की गंभीरता को देख मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर से बात नहीं बनी तो अपर पुलिस अधीक्षक और अपर जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया. वही हत्या का आरोपी फरार ड्राइवर छः घण्टे बाद पुलिस की गिरफ़्तार में आ गया.
ये भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: कमज़ोर हुआ बिपारजॉय, प्रशासन अलर्ट पर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कच्छ में कर…