Tuesday, November 18, 2025

हरियाणा में दिल दहला देने वाली वारदात, नाबालिगों ने मिलकर की दोहरी हत्या

- Advertisement -

कैथल: सदर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग चाचा-भतीजा की हत्या करने के मामले में डीएसपी हेड क्वार्टर बीरभान ने टीम के साथ गांव के ही सात नाबालिगों को पकड़ लिया है। पकड़े गए सभी आरोपित 14 से 16 साल के ही हैं। सभी को मंगलवार को किशोर न्यायालय में पेश करने के बाद बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है।

इस मामले में एक मृतक के पिता की शिकायत पर गांव के ही नौ आरोपितों के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट और हत्या की धाराओं के तहत सदर थाना में केस दर्ज किया गया था। दो अन्य आरोपितों को पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी बीरभान ने जानकारी दी है।

हुक्का पीते बनाई थी हत्या का प्लान
पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया है कि आरोपितों ने वारदात के दिन 18 मई को स्कूल से घर आने के बाद हत्या की योजना बनाई थी। सभी आरोपित गांव में ही हुक्का पी रहे थे और इसी दौरान इस योजना को बनाया गया था।

वारदात के लिए पहले ही मोटरसाइकिल के चेन सेट को लोहे की पाइप पर बेल्डिंग करवा कर तैयार किया हुआ था। योजना के अनुसार एक युवक बाइक पर दोनों मृतकों को पार्टी करने का बहाना बनाकर अपने साथ धनौरी ड्रेन के पास ले गया था।

क्यों की थी हत्या, रंजिश आया सामने
तय योजना के अनुसार वहां अन्य आरोपित पहले ही खड़े थे। बताया जा रहा है कि आरोपितों ने शाम को ही दोनों की हत्या कर दी थी। इसके बाद सभी गांव में आ गए थे। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपितों और मृतकों के बीच कुछ दिन पहले भी तकरार हुई थी।

लड़कियों से छेड़छाड़ को लेकर चार दिन पहले भी आरोपित मृतकों के घर उलहाना देने के लिए गए थे। मृतकों पर आरोप लगाए थे कि वे उनकी बहनों को गली से आते जाते छेड़ते हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। इसी बात की रंजिश को लेकर ही दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news