Saturday, July 5, 2025

सोहना में जल्द चलेगा मार्केट कमेटी का बुलडोजर

- Advertisement -

 सोहना। मार्केट कमेटी अनाज मंडी में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्ती कार्रवाई करेगी। अतिक्रमणकारियों ने कमेटी की ओर से भेजे गए नोटिसों का जवाब नहीं दिया। कमेटी ने ऐसे लोगों को समय-समय पर तीन नोटिस जारी किए थे पिछले सप्ताह जारी नोटिस की समयसीमा समाप्त होने के बाद कमेटी ने सख्त कार्रवाई की पहल शुरू कर दी है।

सोमवार को कमेटी के सचिव नरेश यादव की अगुवाई में अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों की दुकानों की पैमाइश की गई और मुनादी कर लोगों को किए अतिक्रमण को 24 घंटे में हटा लेने का फरमान सुनाया गया। ऐसा न करने पर कमेटी सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी।

अनाज मंडी में अतिक्रमण चरम पर है। सरकार और विभाग की ओर से निर्धारित दुकानों के सामने टीन शेड पक्के चबूतरे और कई फिट रैंप डालकर अतिक्रमण किया हुआ है। ऐसे तमाम अतिक्रमण हटाए जाएंगे। उपायुक्त को पत्र लिख ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स की मांग की गई। नरेश यादव ने बताया कि जैसे ही प्रबंध हो जाएगा, अतिक्रमण हटाया जाएगा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news