Tuesday, December 3, 2024

Haryana Next CM : कांग्रेस जीती तो हरियाणा में कौन बनेगा सीएम,भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिया ये जवाब

Haryana Next CM : हरियाणा में मतदान खत्म हो गये हैं और अब तक आये सभी एक्जिट पोल में कांग्रेस अच्छी बढ़त के  साथ सरकार बनाती दिखाई दे रही है. अब तक सभी बड़े एक्जिट पोल में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाती दिखाई दे रही है.

Haryana Next CM  :  हरियाणा का अगला सीएम होगा कौन ?   

सोमवार को सभी 90 सीटों पर मतदान के तुरंत बाद ही सभी सर्वे एजेंसियों ने हरियाणा को लेकर अपने अपने Exit Poll जारी किये.आइये बताते हैं कि किस सर्वे ने किस पार्टी को कितनी सीटें दी हैं. हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं. यहां बहुमत का लिए आंकड़ा 46 है. जिस पार्टी के पास 46 से सीटों होंगी , वो अगली सरकार बनायेगा. आइये आपको बताते है कि एक्जिट पोल में किस पार्टी को किसनी सीटें मिलने का अनुमान है

सी वोटर  – सी वोटर ने अपने एक्जिट पोल में कांग्रेस को 50 से 58 सीटें दी हैं , वहीं बीजेपी को 20 से 28,जेजेपी को 0-2 और अन्य के खाते में 10 -14 सीटें दी हैं

रिपब्लिक मैट्रीज – रिपब्लिक मैट्रीज ने कांग्रेस को 55-62, बीजेपी को 18-24, जेजेपी को 0-3 और अन्य के खाते में 5-11 सीटें जाती हुई बताई हैं

पिपुल्स पल्स – पिपुल्स पल्स ने अपने सर्वे में कांग्रेस के खाते में 49 से 61 सीट, बीजेपी के खाते में 18-24, जेजेपी के खाते में 0-1 तो अन्य की तरफ 5-8 सीटे जाती हुए दिखाई हैं.

ध्रुव रिसर्च – ध्रवु रिसर्च ने कांग्रेस को 55-62 सीट ,  बीजेपी को 18-24 सीट ,  जेजेपी को 0-3 और अन्य के खाते में 5-11 सीटें दी हैं

दैनिक भास्कर – समाचार पत्र दैनिक भास्कर ने अपने सर्वे में कांग्रेस को 44-54 सीटें , तो बीजेपी को 19-29 सीटें , इनेलो को 1-5 सीटें और अन्य के खाते में 4-6 सीटें मिलने का अनुमान दिया है.

अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर हुड्डा ने क्या कहा ?

एक्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक और राज्य में कांग्रेस की लहर को देखते हुए माना ही जा रहा है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इस बीच अब कांग्रेस से कई नाम सीएम के दावेदार के तौर पर आते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस समय हरियाणा में कुमारी शैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश में कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम सबसे उपर है.

पत्रकारों के द्वारा  कुमारी सैलजा और रणदीर हुड्डा के बारे मे पूछे जाने पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जो होगा वो आलाकमान तय करेंगे. पार्टी में एक तय प्रक्रिया है, जिसके तहत मुख्यमंत्री का चुनाव होगा. जो चुने हुए विधायक आयेंगे वो नाम तय करेंगे. यानी भूपेंद्र सिंह हुडा ने सीधे-सीधे किसी की दावेदारी को मजबूत ना मानते हुए फैसला आला कमान पर छोड़ा दिया है .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news