Thursday, March 13, 2025

Haryana MSP : हरियाणा में नायब सिंह सरकार का बड़ा फैसला,सरकार एमएसपी पर खरीदेगी सारी फसलें

Haryana MSP : हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नायब सिंह सरकार ने रविवार को एक बड़ा और ऐतिहासिक ऐलान किया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कुरुक्षेत्र में एक सभा के दौरान किसानों को लेकर बड़ा  ऐलान करते हुए कहा कि सरकार अब किसानों से उनकी सभी फसलें एमएसपी यानी न्यनूतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी.

Haryana MSP पर कुरुक्षेत्र की जनसभा में नायब सिंह ने किया ऐलान 

सीएम नायब सिंह सैनी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ किसान चाहे कोई भी फसल उगायें, सरकार उनकी फसल खरीदेगी . हरियाणा सरकार से किसानों को उनकी फसलों का एमएसपी  या वास्तविक मूल्य मिलेगा.’

सीएम नायब सिंह ने कुरुक्षेत्र की जनसभा में कहा कि बीजेपी की सरकार ने पिछले दस वर्षों में किसानों से 14 अन्य फसलें भी एमएसपी पर खरीदी हैं, अब उन्हें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हरियाणा में सरकार किसानों की सभी फसलें एमएसपी पर खरीदेगी.

विधानसभा चुनाव से पहले हुए ऐलान से किसान होंगे खुश ?   

आपको बता दें कि हरियाणा में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. बीजेपी हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से केवल  5 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई , जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की थी. लोकसभा चुनावों में  माना गया कि बीजेपी के लिए किसानों की नाराजगी भारी पड़ गई थी. यही कारण है कि बीजेपी आलाकमान ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से नाराज प्रदेश काे किसानों की नाराजगी को दूर करने के लिए पहले मुख्यमंत्री को बदला और अब किसानों की नाराजगी दूर करने के लिए बड़ी बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी यहां किसानों के बीच लगातार जाकर सभाएं कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि वाकई में हरियाणा के किसान इन ऐलानों से खुश होते हैं क्या ?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news