Saturday, January 11, 2025

Haryana elections: चुनाव से पहले पंचकूला आप प्रमुख रंजीत उप्पल ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में हुए शामिल

Haryana elections: सोमवार को आप पार्टी को हरियाणा में तगड़ा झटका लगा है. हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर अनिश्चितता के बीच आम आदमी पार्टी के पंचकूला जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया.

सीएम नायब सिंह सैनी ने कराया पार्टी में शामिल

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उप्पल को भाजपा में शामिल किया. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा भी मौजूद थे.
कालका विधानसभा क्षेत्र से आप का टिकट मांग रहे उप्पल ने अपने त्यागपत्र में कहा, “मैं पार्टी की कुछ नीतियों और निर्णयों से सहमत नहीं हूं, इसलिए मैं अपनी सेवाएं जारी रखने में असमर्थ हूं.” पार्टी सूत्रों के अनुसार, उप्पल आप और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत से नाराज थे. उनका इस्तीफा ऐसे दिन आया है, जब हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन वार्ता ठप होने के बाद पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.
पार्टी ने हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा को कलायत से और इंदु शर्मा को भिवानी से मैदान में उतारा है। विकास नेहरा को महम से और बिजेंद्र हुड्डा को रोहतक से मैदान में उतारा गया है.

Haryana elections: कांग्रेस-आप गठबंधन-सीटों की संख्या को लेकर फंसी बात

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गृह नगर हरियाणा में चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए बातचीत कर रहे थे.

आप द्वारा चुनाव लड़ी जाने वाली सीटों की संख्या को लेकर बातचीत अटकी हुई थी. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आप 10 सीटों की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस पांच सीटों की पेशकश कर रही है.
इससे पहले आप की राज्य इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा कि अगर शाम तक समझौता नहीं होता है तो उनकी पार्टी सभी 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी कर देगी. इससे पहले अपने भाषणों में उप्पल ने कालका विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कराने में राज्य की भाजपा सरकार और मौजूदा कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी की विफलताओं को उजागर किया था. कांग्रेस ने पिछले सप्ताह प्रदीप चौधरी को कालका से अपना उम्मीदवार बनाया था.

ये भी पढ़ें-कोलकाता आरजी कार मेडिकल कॉलेज हत्याकांड मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,सीजेआई ने पूछा प्रिंसिपल का घर अस्पताल से कितनी दूर?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news