Thursday, October 17, 2024

Haryana election 2024: रॉबर्ट वाड्रा ने पीएम मोदी के ‘दामाद’ वाले बयान पर कहा-‘ मैं इस बात से काफी हैरान हूं कि…’

Haryana election 2024: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “दलाल और दामाद” वाले ताने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह टिप्पणी घटिया भावना से की गई थी.
उन्होंने कहा, “जिस लहजे में उन्होंने दलाल और दामाद जैसे शब्द कहे हैं, मुझे लगता है कि यह ठीक नहीं है. वह 1.4 अरब लोगों के प्रधानमंत्री हैं. हम उनसे इससे कहीं अधिक की उम्मीद करते हैं.”

Haryana election 2024: प्रधानमंत्री ने क्यों लिय़ा था रॉबर्ट वाड्रा का नाम

मंगलवार को हरियाणा के सोनीपत में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. उन्होंने कहा, “दस साल पहले जब यहां कांग्रेस की सरकार थी, तब किसानों की जमीनें लूट ली गई थीं. कांग्रेस ने हरियाणा को दलालों और दामादों के हवाले कर दिया था. बिना धोखाधड़ी के कोई नौकरी नहीं मिल सकती और भ्रष्टाचार से मुक्त कोई संगठन नहीं है.”

मेरी कंपनियों के कामकाज में कोई गड़बड़ी नहीं थी- रॉबर्ट वाड्रा

जवाब में वाड्रा ने कहा कि सरकार को उनके व्यापारिक सौदों में कुछ भी गलत नहीं मिला. उन्होंने कहा, “मैं इस बात से काफी हैरान हूं कि प्रधानमंत्री ने एक बार फिर मेरे नाम का इस्तेमाल किया है. हरियाणा के साथ-साथ केंद्र में भी उनकी सरकार है. मैं जानता हूं कि पिछले दशक में उन्होंने (कथित रूप से भ्रष्ट सौदों की जांच के लिए) आयोग गठित किए हैं.”
उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले एक दशक में उन्हें घेरने के लिए हरसंभव प्रयास किया है. उन्होंने दावा किया कि उनकी कंपनियों को कई बार पूछताछ और नोटिस भेजे जाने के बावजूद उनके खिलाफ कभी कुछ साबित नहीं हुआ. उन्होंने कहा, “वे कुछ भी साबित नहीं कर सकते क्योंकि मेरी कंपनियों के कामकाज में कोई गड़बड़ी नहीं थी.”

ये भी पढ़ें-Delhi assembly: नरेंद्र मोदी बहुत शक्तिशाली हैं, लेकिन वे भगवान नहीं हैं- अरविंद केजरीवाल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news