Haryana Election 2024 : हरियाणा के 90 सीटों के लिए आज हो रहे मतदान के बीच प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री रहे अनिल विज ने एक बयान देकर भाजपा की टेंशन बढा दिया है . अनिल विज ने दावा किया कि हरियाणा में अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी और पार्टी आगर चाहे तो राज्य के अगले मुख्यमंत्री वहीं होंगे.हालांकि विज ने कहा कि उन्होंने कभी पहले मुख्यमंत्री के पद के लिए दावा नहीं किया है.
Haryana Election 2024 : अनिल विज अंबाला कैंट से हैं भाजपा उम्मीदवार
हरियाणा में मतदान के लिए आये भाजपा नेता ने पत्रकारों के बात करते हुए कहा कि हलांकि वो हरियाणा में पार्टी में सबसे वरिष्ठ नेता हैं ,इसके बावजूद कभी पार्टी से कुछ नहीं मांगा. जब मनोहर लाल खट्टर को हटा कर नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया गया, तब भी मैं राज्य मे सबसे सीनियर नेता था लेकिन पार्टी ने नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया. अनिल विज ने कहा कि मुझे कई लोगो ने आकर कहा कि आपको सीएम बनना चाहिये था,लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा .इस बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य में एक बार फिर से उनकी पार्टी की ही सरकार बनेगी, बीजेपी ही चुनाव जीतेगीऔर अगर चुनाव जीतते है और पार्टी चाहेगी को पत्रकारों से उनकी अगली मुलाकात अब मुख्यमंत्री के रुप में होगी .हरियाणा सरकार में स्वास्थ मंत्री और गृहमंत्री रहे अनिल विज इस बार अंबाला कैंट से भाजपा के उम्मीदवार हैं.
मैं भारी अंतर से जीतने जा रहा हूं – अनिल विज
अपने विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने आये अनिल विज ने कहा कि ये लोकतंत्र का त्योहार है.हमने इस चुनाव को वैसे ही लड़ा है जैसे हम होली और दिवाली मनाते हैं. लोग उत्साहित हैं और मैं भारी अंतर से जीतने जा रहा हूं.अंबाला के लोग गुंडागर्दी नहीं, शांति चाहते हैं. विज ने कहा कि हलांकि मैंने दिन-रात पार्टी के लिए काम किया है लेकिन कभी सीएम का पद नहीं मांगा . विज ने इतना जरुर कहा कि अगर पार्टी उन्हें मौका सीएम बनने का मौका देती है तो वो हरियाणा की तस्वीर और भविष्य दोनों बदल देंगे.