Thursday, March 13, 2025

थोड़ी देर में घोषित हो सकती है हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट ,पार्टी की बैठक में मंथन जारी

Haryana BJP First List : हरियाणा में 90 सीटों के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी आज कम से कम 50 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी करने की तैयारी में है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक आज बीजेपी हरियाणा के लिए अधिकतम सीटो के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी. पार्टी सूत्र के मुताबिक हालांकि सभी 90 सीटों के लिए नाम पर चर्चा हो चुकी है, लेकिन पहली सूची में करीब 50 उम्मीदवारों के नाम जारी होंगे और बाकी के नाम की घोषणा बाद में की जाएगी.

Haryana BJP First List  से पहले दिल्ली में हुई भाजपा नेताओं की अहम बैठक  

इस सिलसिले में कल शाम यानी मंगलवार को दिल्ली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ( ML KHATTAR) के आवास पर एक अहम बैठक हुई थी, जिसमें भाजपा हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, चुनाव सह-प्रभारी बिप्लब देव, प्रदेश प्रभारी सतीश पुनिया और प्रदेश सह-प्रभारी सुरेंद्र नागर समेत अन्य लोग शामिल हुए.

इससे पहले 2 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, चुनाव सह प्रभारी बिप्लब देव, प्रदेश प्रभारी सतीश पुनिया, प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र नागर और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुलाकात कर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की थी.

 हरियाणा में 5 अक्टूबर को होगी वोटिंग, 8 को आयेगा परिणाम

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा. सबी सीटों पर मतदान एक ही दिन, एक फेज में ही कराये जायेंगे . नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news