Friday, November 22, 2024

Haryana Assembly Elections: चुनाव आयोग ने हरियाणा में भर्ती अभियान के परिणामों की घोषणा पर लगाई रोक

Haryana Assembly Elections: बुधवार को चुनाव आयोग ने हरियाणा में चल रहे विभिन्न भर्ती अभियानों के परिणामों की घोषणा को अस्थायी रूप से रोकने के निर्देश दिए है.
हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए अधिसूचना जारी हो गई है. यहां 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.

कांग्रेस ने की थी शिकायत-चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने कहा कि इन भर्ती प्रक्रियाओं के परिणाम चुनाव संपन्न होने से पहले घोषित नहीं किए जा सकते. आयोग ने यह भी कहा कि उसे कांग्रेस नेता जयराम रमेश से आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के संभावित उल्लंघन के संबंध में शिकायत मिली है.
हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है, क्योंकि भर्ती प्रक्रिया चुनाव कार्यक्रम जारी होने (16 अगस्त) से काफी पहले ही शुरू हो गई थी.

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन नहीं हुआ- चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को दिए अपने जवाब में कहा, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश से प्राप्त शिकायत का संज्ञान लिया गया है, जिसमें हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद के लिए 5600 रिक्तियों, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा टीजीटी और पीटीआई के 76 पदों और हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में बताया गया है.”
चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, “इसके बाद, राज्य सरकार से विस्तृत जवाब मांगा गया और तथ्यों का पता लगाने के बाद, आयोग ने पाया कि एमसीसी का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है. भर्ती प्रक्रिया चुनावों की घोषणा से पहले शुरू की गई थी और मौजूदा एमसीसी निर्देशों के अंतर्गत है. हालांकि, समान अवसर बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी को कोई अनुचित लाभ न मिले, इन भर्तियों के परिणाम विधानसभा चुनाव समाप्त होने तक जारी नहीं किए जाएंगे,”

Haryana Assembly Elections की अधिसूचना हो गई है जारी

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. यहां बीजेपी अक्तूबर 2014 से सत्ता में काबिज है. हरियाणा में मतदान 1 अक्तूबर को होगा और मतगणना यानी नतीजे 4 अक्तूबर को आएंगे.

ये भी पढ़ें-Haryana Rajya Sabha Bypolls: बीजेपी की किरण चौधरी का राज्यसभा में निर्विरोध जाना तय

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news