पटना कॉलेज में एक छात्र की पीट-पीट कर हत्या मामला सियासी रंग लेने लगा है. बीच चुनाव हुई इस घटना के बाद आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर ये घटना आरजेडी के शासन में होती तो बीजेपी वाले सड़कों पर लेट कर हाय-हाय कर रहे होते. लेकिन आज सब खामोश है.
NDA की सरकार आई है तब से कानून-व्यवस्था बद से बदत्तर होती जा रही है-तेजस्वी यादव
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बहुत दुखद है. जब से NDA की सरकार आई है तब से कानून-व्यवस्था बद से बदत्तर होती जा रही है… जो दोषी हैं उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और जल्द से जल्द गिरफ्तारी भी होनी चाहिए… जहां भी भाजपा शासित राज्य हैं वहां कानून-व्यवस्था बहुत खराब है… यह घटना अगर राष्ट्रीय जनता दल के शासन में होती तो इन लोगों(भाजपा) ने अब तक बवाल मचा दिया होता. ये सड़कों पर लेट कर हाय-हाय कर रहे होते… आज कहां हैं ये लोग?…”
#WATCH पटना, बिहार: पटना कॉलेज में एक छात्र की पीट-पीट कर हत्या मामले में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बहुत दुखद है। जब से NDA की सरकार आई है तब से कानून-व्यवस्था बद से बदत्तर होती जा रही है… जो दोषी हैं उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी… pic.twitter.com/aO6Ak5Up5R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
बिहार पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन किया है-एसपी सिटी
वहीं इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए SP सिटी पटना पूर्व भारत सोनी ने बताया, “पटना पुलिस द्वारा इस मामले में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है… हमारी सभी टीमों के समन्वय से हमने अब तक एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की है और अन्य अभियुक्तों की पहचान हो गई है. हमारी टीम अन्य जिलों में जाकर भी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. हमारी एक और टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है… मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम से ही पता चलेगा… पिछले साल दशहरे के समय दो गुटों में झड़प की बात सामने आई है…”
#WATCH पटना, बिहार: पटना कॉलेज में एक छात्र की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में SP सिटी पटना पूर्व भारत सोनी ने बताया, “पटना पुलिस द्वारा इस मामले में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है… हमारी सभी टीमों के समन्वय से हमने अब तक एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की है और अन्य… pic.twitter.com/1gcp2nPRuh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
आपको बता दें, सोमवार को एक दैनिक अखबार के रिपोर्टर अजीत के पुत्र हर्ष राज की पटना लॉ कॉलेज के बाहर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. हर्ष वहां पेपर देने गया था. जब नकाबपोश बदमाशों ने उसपर हमला किया. हमले के बाद हर्ष को अस्पताल ले जाया गया था लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.