लखनऊ
लखनऊ में एक बार फिर से हर्ष फायरिंग का वीडियो आया सामने.वीडियो में एक शख्स कई राउंड फायरिंग करते आया नजर आ रहा है. फायरिंग के दौरान समारोह में कई लोग आस पास मौजूद थे, इसके बावजूद शख्स ने जम कर फायरिंग की . मामला लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के भारत मैरिज लॉन का बताया जा रहा है .
डीसीपी नॉर्थ क़ासिम आबिदी ने बताया की वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से पुलिस जांच में जुट गई और देर रात हर्ष फायरिंग करने वाले अभियुक्त अमित कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोमवार को एक शादी समारोह में शामिल हुए अमित द्विवेदी ने हर्ष फायरिंग की थी.
लखनऊ में एक बार फिर से हर्ष फायरिंग का वीडियो आया सामने.वीडियो में एक शख्स कई राउंड फायरिंग करते आया नजर आ रहा है है. फायरिंग के दौरान समारोह में कई लोग आस पास मौजूद थे इसके बावजूद शख्स ने जम कर फायरिंग की#UPNews @Uppolice pic.twitter.com/cOR3eMiPme
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 13, 2022