Hardik Pandya : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ी जानकारी साझा की है. हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखे एक पोस्ट में बताया कि उनका अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से साथ तलाक हो गया है. इसके बारे में पंड्या ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में हार्दिक ने बताया कि वो और नताशा अलग हो रहे हैं. 4 साल तक साथ में रहने के बाद उन्होंने आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है.
View this post on Instagram
Hardik Pandya ने नताशा स्टेनकोविक के साथ 2020 में की थी कोर्ट मैरिज
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने मई 2020 में कोविड के दौरान सर्बियन मॉडल नताशा स्टेनकोविक के साथ कोर्ट मैरिज किया था. इसी साल 30 जुलाई 2020 को उनका बेटा अगस्त्य हुआ. बेटे अगस्त्य के पैदा होने के 4 साल बाद हार्दिक और नताशा ने इसी साल फरवरी 2024 में हिंदू रीति रिवाज और इसाई रीति रिवाज से एक बार फिर से शादी की थी. लोग ये सवाल कर रहे है कि आखिर शादी के केवल 5 महीने के भीतर ही दोनो के बीच ऐसा क्या हो गया कि दोनो ने तलाक ले लिया ? हार्दिक ने अपने पोस्ट में इस बात की जिक्र तो नहीं किया है लेकिन ये जरुर लिखा है है कि वो उम्मीद करते हैं कि लोग उनकी निजता का ख्याल रखेंगे.
बेटे अगस्त्य की परवरिश कैसे होगी ?
अब सवाल यह भी है कि उनके बेटे अगस्त्य की देखभाल कौन करेगा ? इसका जवाब पंड्या ने अपनी पोस्ट में ही इशारों में दिया है. पंड्या ने कहा है कि वो और नताशा दोनों ही मिलकर को-पेरेंट्स बनकर अगस्त्य की देखभाल करेंगे.

हार्दिक ने अपने पोस्ट मे लिखा है कि 4 साल साथ रहने के बाद हम दोनों ने मिलकर अलग रहने का फैसला लिया है. ये फैमली हम दोनों की है. इस रिश्ते को बचाने के लिए अपना सब कुछ लगा दिया लेकिन अब लगता है कि दोनो का अलग हो जाना ही सही फैसला है. ये हम दोनों के लिए बेहद मुश्किल था. हम दोनों ने साथ में बहुत अच्छे खुशी के पल बिताये हैं, एक दूसरे के साथ खुशी और रिस्पेक्ट के साथ रिश्ते को आगे बढाया, इंजॉय किया और एक फैमिली के तौर पर आगे बढ़े हैं.
बेटे अगस्त्य का क्या होगा, कौन करेगा उसकी परवरिश ?
हार्दिक पंड्या के तलाक की खबर के बाद लोग सबसे ज्यादा इस बात को लेकर पूछ रहे हैं कि आखिर मां-पिता के अलग होने के बाद नन्हा अगस्त्य किसके पास रहेगा ? तो हार्दिक ने अपने पोस्ट में इसका भी जबाव दिया है. हार्दिक ने लिखा है कि ‘हम खुश नसीब हैं कि अगस्त्य हमारी जिंदगी में हैं, ये हमेशा हमारी जिंदगी का आधार रहेगा. हार्दिक ने लिखा है कि हम दोनों मिलकर उसकी देखभाल करेंगे’
अगस्त्य के बारे में हार्दिक ने लिखा है कि हम कोशिश करेंगे कि उसे दुनिया की सब खुशियां मिले. उसकी खुशी के लिए जो कर सकेंगे करेंगे.हम उम्मीद करते है कि हमें आपका समर्थन मिलेगा. आप इस मुश्किल समय में हमारी प्राइवेसी को समझ सकेंगे.
तलाक के बाद अपने देश लौटी नताशा स्टेनकोविक
आपको बता दें कि नताशा अपने देश सर्बिया लौट गई है. बेट अगस्त्य़ को भी एयरपोर्ट पर नताशा के साथ देखा गया. यानी ये तय हो गया कि 4 साल का अगस्त्य अपनी मां के साथ रहेगा.
नताशा स्टेनकोविक एक मॉडल है और वो सर्बिया की रहने वाली है. नताशा साल 2012 में बॉलीवुड नें काम करने के लिए भारत आई थी. भारत में रहने के दौरान हार्दिक पंड्या से उसकी दोस्ती हुई, जो प्यार में बदल गई और उन्होंने मई 2020 में एक दूसरे से शादी कर ली.
हार्दिक पंड्या के हाथ से कप्तानी भी गई
हार्दिक पंड्या ने पिछले महीने हुए ICC WORLD CUP 2024 में शानदार प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था . टूर्नामेंट में हार्दिक भारतीय टीम के हीरो बनकर उभरे थे और उम्मीद जताई जा रही थी कि आगामी भारत श्रीलंका टी 20 सीरीज के लिए उन्हें कप्तान नियुक्त किया जायेगा लेकिन बोर्ड ने हार्दिक पंड्या की जगह सूर्य कुमार को कप्तान बनाने के लिए चुना है. संभवतह हार्दिक के व्यक्तिहत हालात को देखते हुए बीबीसीआई ने उन्हें कप्तान ना बनाने का फैसला किया है.