मुंगेर, संवादादता-मनीष कुमार : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी Samrat Choudhary के उप-मुख्यमंत्री बन जाने पर उनके पैतृक गांव में परिवारवालों और गांव के लोगों में ख़ुशी की लहर है. अपने परिवार और गांव के लड़के के प्रदेश का डिप्टी सीएम बनने पर ग्रामीणों ने जम कर मिठाइयां बांटी और पटाखे जलाये.

Samrat Choudhary गांव बंटी मिठाई ,मनाई गई होली
के मुंगेर जिले में तारापुर के लखनपुर गांव के रहने वाले हैं. इनके पिता शकुनी चौधरी भी राजनेता रह चुके हैं, और समता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रह चुके हैं, और बिहार की राजनीति में इनके पिता एक कद्दावर नाम रहे हैं.शकुनी चौधरी कुशवाहा समाज के बड़े नेता रहे हैं. सम्राट चौधरी के राजनीति में आने और अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हु इतन कम समय में सत्ता के उपरी मजरृल कर पहुंच जान पर लोग उन्हे और उनके परिवार को बढ़ाई दे रहे हैं. लोगों ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाये, जौसे गांव मे होली का त्योहार आ गया हो.

सम्राट जैसे युवा नेता के आने NDA होगा मजबूत- भाजपा नेता
इस मौके पर सम्राट चौधरी के करीबी मान जाने वाले भाजपा के पूर्व विधायक गणेश पासवान ने कहा की सम्राट चौधरी को बिहार का उप मुख्यमंत्री बनाने के बाद भाजपा और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी एक सहनशील युवक है, जिसके कारण सभी तरह के लोग इनके साथ जुड़े हुए है. उन्होंने कहा की 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन सभी सीटों पर जीतेगी और 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार होगी,जिसका बिगुल आज एनडीए ने बिहार फूंका दिया है.
गांव में ही नहीं, मुंगेर जिले मे भी लोगों ने मनाई खुशियां
मुंगेर शहर में भी लोगों भाजपा कार्यकर्तओं ने एक बार फिर से बीजेपी जेडीयू के साथ आने और सरकार बनाने पर खुशी जाहिर की. भाजपा नेता संजीव मंडल ने कहा बीजेपी -जेडीयू के एक होने से एनडीए और मजबूत हो गई है. आनेवाले 2024 लोकसभा चुनाव का बिगुल भी बिहार से फूंका जा चुका है और इसका नतीजा आने वाले चुनाव में देखने के लिए मिलेगा. संजीव मंडल ने कहा मुंगेर लोकसभा और प्रमंडल का सौभाग्य है कि एक नहीं दो दो उपमुख्यमंत्री मिले हैं एक लखीसराय जिले से विजय कुमार सिन्हा और दूसरा मुंगेर जिले से सम्राट चौधरी . अब बिहार में विकाश की लहर दौड़ेगी. महागठबंधन की जो सरकार थी जिससे लोगो को डर था कि कही प्रदेश एक बार फिर से जंगलराज-2 ना बन जाये, उसपर सही समय पर नीतीश कुमार ने अंकुश लगाकर एनडीए के साथ आकर जंगल राज 2 को पनपने पर ही अंकुश लगा दिया है.