Thursday, November 7, 2024

Gyanvapi Mosque :जुमे की नमाज से पहले भारी पुलिस फोर्स तैनात, तीन जिलों की पुलिस पहुंची ज्ञानवापी परिसर

वारणसी (न्यूज डेस्क) : वारणसी से ज्ञानवापी परिसर Gyanvapi Mosque में जिला अदालत के आदेश के बाद गुरुवार से व्याजी के तहखाने में पूजा पाठ शुरु कर दिया गया है, लेकिन अदालत के इस फैसले से मुस्लिम समाज में गुस्सा  है. मुस्लिम समाज लगातार इस पर अपना विरोध जता रहा है. आज जुमे की नमाज के कारण  किसी भी तरह की अपरिहार्य स्थिति से निबटने के लिए यूपी पुलिस ने ज्ञानवापी परिसर के बाहर कड़े सुरक्षा इंतजाम किये हैं.जुमे की नमाज के समय किसी तरह का उत्पात ना हो,उसे रोकने के लिए आस पास के  तीन जिलों से पुलिस बुलाई गई है . ज्ञानवापी परिसर के चप्पे चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है.

Gyanvapi Mosque में जुमे की नमाज से पहले हाई अलर्ट 

जुमे की नमाज से पहले मुस्लिम समाज के विरोध को देखते हुए सरकार कड़े सुरक्षा इंतजाम किये हैं. ज्ञानवापी परिसर इलाके में फ्लैगमार्च किया जा रहा है  और लगातार गश्त जारी है. ज्ञानवापी परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. तीन जिलों की पुलिस को सुरक्षा में तैनात किया गया है.

पूजा की इजाज़त के बाद मुस्लिम समाज ने बुलाया वाराणसी बंद

मुस्लिम समाज की ओर से जुमे के दिन विरोध में बनारस को बंद रखने का ऐलान किया गया है जिसे देखते हुए पुलिस बल ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है. लगातार फ्लैगमार्च के जरिये इलाके में अमन बहाल रखने की अपील कर रही है. इसके साथ ही बनारस कमिश्नरेट पुलिस के अलावा पीएसी की तीन कंपनियां और जौनपुर, गाजीपुर और चदौली से पुलिस फोर्स के साथ साथ RAF के जवान भी तैनात किये गये हैं.

जिला अदालत के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष जा चुका है सुप्रीम कोर्ट 

ज्ञानवापी परिसर में मौजूद मस्जिद के तहखाने में व्यासजी के मंदिर में गुरुवार सुबह से पूजा शुरु कर दी गई है और 30 साल के बाद उस तहखाने में मंगला आरती की गई, लेकिन मुस्लिम समाज इसे गलत मान रहा है और इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक जा चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है.

ये भी पढ़े:- Budget 2024 : अंतरिम बजट में Maldives को झटका, सरकार ने मदद में…

मुस्लिम बहुल इलाकों में रखी जा रही है खास नज़र  

जिला प्रशासन ने दूसरे जिलो से आई पुलिस बल को गश्त पर लगाया है वहीं संवेदनशील इलाकों में RAF के जवान तैनात किये गये हैं. जुमे का दिन होने के कारण शहर के सभी बड़ी छोटी मस्जिदों के बाहर आर आसपास के इलाकों मे पुलिस बल तैनात कर दिया गये हैं. जिला पुलिस की तरफ से अफसरों को ये खास हिदायत दी गई है कि मंदर हो या मस्जिद , पूजा और नमाज के बाद किसी भी जगह पर भीड़ को शक्ल ना लेन दिया जाये.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news