Thursday, April 17, 2025

गुरुग्राम: आश्रम की संपत्ति बेचने के मामले में सीनियर वकील गिरफ्तार

गुरुग्राम की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक सीनियर वकील को गिरफ्तार किया है. उन पर एक आश्रम की संपत्ति को बेचने में मदद करने के लिए फेक डॉक्यूमेंट्स बनाने और इस काम के लिए करोड़ों रुपये लेने का आरोप लगा है. वकील को दो दिन तक पुलिस ने हिरासत में रखा. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें दो दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है.

दरअसल, गुरुग्राम की EOW ने रामानंद यादव नाम के एक सीनियर एडवोकेट को गिरफ्तार किया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने दिवंगत योग गुरु धीरेंद्र ब्रह्मचारी के अपर्णा आश्रम की संपत्तियों को बेचने में मदद करने के लिए फेक डॉक्यूमेंट्स तैयार करने और इसी काम के लिए 5.5 करोड़ रुपये लिए हैं. इस मामले में पुलिस ने उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट में पेश किया था.

अध्यक्ष पद का लड़ा था चुनाव
हालांकि खुद वकील रामानंद यादव का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं. उन्होंने सभी आरोपों को खारिज दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें 5.5 करोड़ फीस के तौर पर दिए गए थे. हाल में ही में रामानंद यादव ने गुरुग्राम बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए फरवरी में चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में रामानंद सागर जीत हासिल नहीं कर पाए थे.

55 करोड़ रुपये में बेची जमीन
पुलिस का कहना है कि डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक सेक्टर 30 में अपर्णा आश्रम है, जिसकी करोड़ों रुपये की जमीन है. ये कंपनी करीब साढ़े चार साल पहले दिसंबर 2020 में दिवालियापन की कार्रवाई का सामना कर रही चार कंपनियों को 55 करोड़ रुपये में बेची गई थी. रामानंद यादव को आश्रम के फर्जी डॉक्यूमेंट्स बेचने के लिए तैयार करने के लिए ही 5.5 करोड़ रुपये दिए गए थे. वकील ने सेल डीड में जालसाजी की थी.

5.5 करोड़ रुपये कानूनी फीस बताई
फरवरी में ही वकील रामानंद यादव को इस मामले के केस रिकॉर्ड के साथ पेश होने के लिए कहा था. जब वकील से इस मामले में पूछताछ की गई तो उन्होंने 5.5 करोड़ को अपनी कानूनी फीस बताई. उन्होंने अपनी जमानत याचिका जिला अदालत में दायर की थी, लेकिन न्यायाधीश सुनील कुमार दीवान की अदालत ने उसकी याचिका खारिज कर दी. फिर उसने हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका पेश की, लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली थी. अब उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news