Tuesday, March 11, 2025

गुजरात चुनाव-पीएम मोदी और अमित शाह ने संभाली बीजेपी की कमान, अमित शाह बोले-1 जनवरी 2024 को मंदिर देखने अयोध्या आए राहुल गांधी

गुजरात के चुनावी रण में बीजेपी भी अपनी पूरी ताकत लगा रही है. एक तरफ पीएम मोदी गुजरात में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है तो दूसरी तरफ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अमित शाह ने भी मोर्चा संभाला हुआ है. सोमवार को पीएम ने नवसारी में रैली की. पीएम ने कहा गुजरात की जनता बीजेपी से प्यार करती है. गुजरात इस बार सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को द्वारका के खम्भालीया में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने आम आदमी पार्टी और कोंग्रेस पर जम कर हमला बोला.

अमित शाह ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. अमित शाह ने कहा- “कोंग्रेस बोल रही थी कि राम मंदिर वही बनाएंगे पर तिथि नही बताएंगे जब कि बीजेपी सरकार में आज राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और 1 जनवरी 2024 को अयोध्या का टिकट करवा लेना राहुल जी भव्य और गगनचुंबी मंदिर आपको दिखाई देगा.”

सरदार सरोवर बांध पर थपथपाई अपनी सरकार की पीठ
वहीं आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा- मेघा पाटकर की वजह से ही गुजरात मे गांव तक पीने का पानी पहुचाने में इतनी देर हुई. आज मेघा आम आदमी पार्टी में है. कोंग्रेस भी सरदार सरोवर योजना को 1963 में लाई पर सौराष्ट्र ओर कच्छ के गांव तक पानी नही पहुंचा सकी. नरेंद्र मोदी जब मुख्यमंत्री थे तब अनशन कर के भी ये मामला नही सुलझ सका पर जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तब सरदार सरोवर डेम की ऊँचाई बढ़ी ओर आज कच्छ ओर सौराष्ट्र समेत पूरे गुजरात मे पाइप का पानी पहुच रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news