गुजरात में बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है. चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात में भाजपा 22 सीटों पर जीत दर्ज़ कर 136 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 2 सीट पर जीत दर्ज़ कर 14 सीटों पर आगे चल रही है. समाजवादी पार्टी 1, निर्दलीय 2 और AAP 5 सीटों पर आगे चल रही है, मतगणना जारी है.
गुजरात में इस वक्त बीजेपी कार्यकर्ता जीत के जश्न में डूबे हुए हैं. हर जगह ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया जा रहा है. इस बीच खबर हे कि शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे.
आप ने बिगड़ा गुजरात में कांग्रेस का खेल
गुजरात चुनाव में बीजेपी और आप के लिए यह बड़ी जीत है. बीजेपी को 53 फीसदी वोट मिले हैं और आप को 12 फीसदी. वहीं, आप ने अपना वोट शेयर बढ़ाने के साथ कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाई है.
आप बीजेपी की B-टीम है- भूपेश बघेल
कांग्रेस के प्रदेश में ख़राब प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आप को दोषी ठहराया है. भूपेश बघेल ने कहा, “AAP कहती थी कि कांग्रेस बिल्कुल साफ है और गुजरात में AAP की सरकार बन रही है लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है लेकिन फिर हमें मतगणना के आखिरी राउंड तक इंतज़ार करना चाहिए।धीरे-धीरे सबको पता चल रहा है कि AAP भाजपा की B-टीम है.”