Thursday, February 6, 2025

गुजरात विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में 5 बजे तक पड़े 58.56 % वोट, आचार संहिता के उल्लंघन मामले में पीएम पर कार्रवाई की मांग

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान भी खत्म हो गया. दूसरे चरण में कुल 182 में से 93 सीटों पर वोटिंग हुई. शाम पांच बजे तक करीब 58.56 प्रतिशत मतदान हुआ है. जो लोग 5 बजे से पहले पोलिंग बूथ पहुंच गए थे वो लोग अभी भी मतदान कर रहे है. दूसरे चरण के मतदान खत्म होने की बाद अब सबकी नज़र 8 दिसंबर पर टिक गई है जब वोटों की गिनती होगी. क्या 7वीं बार भी बीजेपी गुजरात में सरकार बना पाएगी अभी सभी के मन में ये सबसे बड़ा सवाल है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वोटिंग के बाद रोड़ शो करने का आरोप
अहमदाबाद के रानिप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना वोट डालने पहुंचे. पीएम की सुरक्षा के लिए बैरिकेटिंग और दूसरे सभी इंतेजाम किए गए थे. पीएम की गाड़ी सीधे पोलिंग स्टेशन तक जा सकती थी लेकिन पीएम मोदी निशान पब्लिक स्कूल जहां उन्हें मतदान करना था उससे करीब 200 मीटर पहले गाड़ी से उतर गए ओर हाथ हिलाते लोगों का अभिवादन करते पोलिंग बूथ कर पहुंचे. वोट डालने के बाद भी पीएम ने ऐसा ही किया वो 200 मीटर पैदल चले. इसी को लेकर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल पीएम पर हमलावर है. उनका आरोप है कि चुनाव के दिन प्रधानमंत्री ने रोड शो करके आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने की कार्रवाई की मांग
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगा है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, ‘मतदान के दिन पीएम मोदी ने वोट डालने के लिए जाते समय ढाई घंटे का रोड शो किया. इसके खिलाफ चुनाव आयोग से अपील करेंगे, ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग स्वेच्छा से दबाव में है.’

पीएम मोदी वीवीआईपी है वो कुछ भी कर सकते है- ममता बनर्जी
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम के रोड़ शो को आचार संहिता का उल्लंघन बताया, ममता बनर्जी ने कहा पीएम मोदी वीवीआईपी है वो कुछ भी कर सकते है. ममता बनर्जी ने कहा, ‘मतदान के दिन रोड शो की अनुमति नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी वीवीआईपी हैं. वे कुछ भी कर सकते हैं और उन्हें कोई कुछ नहीं करेगा.’

आप ने कहा प्रचार से महंगाई कम नहीं होती
वहीं इसबार गुजरात की सत्ता पर दावेदारी ठोक रही आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने भी पीएम पर तंज कसा, उन्होंने कहा, “चुनाव प्रचार से लोगों की समस्याएं हल नहीं होती हैं. प्रचार करने से बढ़ती महंगाई कम नहीं होती, न ही बढ़ती कीमतों की जांच में मदद मिलती है और न ही पेपर लीक के मुद्दे को हल किया जा सकता है.”

8 दिसंबर को आएंगे नतीजे
गुजरात चुनाव के दूसरे और अंतिम दौर में सोमवार को 14 जिलों में 93 सीटों पर वोटिंग डाले गए. इससे पहले 1 दिसंबर को पहले फेज की 89 सीटों पर वोट डाले गए थे. तब तकरीबन 63 प्रतिशत मतदान हुआ था. गुजरात चुनाव के साथ ही 8 दिसंबर को हिमाचल और कई राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे आएंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news