Monday, December 23, 2024

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022- सुबह 11 बजे तक 19.17% हुआ मतदान, मोदी-शाह, पीएम की माताजी समेत कई दिग्गजों ने डाला वोट

गुजरात में सोमवार को दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक गुजरात में 19.17% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. गुजरात में सोमवार को विधानसभा की बाकी बचे 833 सीटों के लिए मतदान चल रहा है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. सुबह से मतदान केंद्रों पर लाइन मतदाताओं की लाइन लगी है.

किस-किस वीआईपी ने किया वोट
दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सभी गुजरात पहुंचे है. आइये आपको बताते है सुबह से किस-किस ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग को कहा धन्यवाद
प्रधानमंत्री मोदी सुबह सबसे पहले मतदान करने वालों में से एक थे. पीएम ने अहमदाबाद के रानिप में मतदान किया. वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “अहमदाबाद में मैंने वोट डाला है. आज मतदान करने वाले सभी लोगों से आग्रह है कि रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें.”


पीएम मोदी ने पत्रकारों से भी बात की ओर कहा, लोकतंत्र का यह उत्सव है इसे मतदाताओं ने उमंग के साथ मनाया. मैं इसके लिए अभिनंदन करता हूं. मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देता हूं.

पीएम मोदी की माताजी ने भी डाला वोट
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में गांधीनगर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने रायसन प्राइमरी स्कूल में वोट डाला.

पत्नी और बेटे के साथ वोट डालने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
अहमदाबाद के नारणपुरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पत्नी और बेटे के साथ वोट डाला.

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की मतदाताओं को मतदान जरूर करने की अपील
अहमदाबाद में शिलाज अनुपम स्कूल में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “मतदान करना हमारा अधिकार है, इसलिए सभी मतदाताओं को मतदान जरूर करना चाहिए. हमें ये अधिकार प्राप्त हुआ है तो हमें इस अधिकार का उपयोग कर भारत को अव्वल नंबर पर पहुंचाना चाहिए.”

बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने डाला वोट
पाटिदार आंदोलन से जन्में और इस बार अहमदाबाद में वीरमगाम से बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल चंद्रनगर प्राइमरी स्कूल के पोलिंग बूथ 264 पर अपना वोट डाला.

गुजरात चुनाव में वोट डालने पत्नी संग पहुंचे दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अहमदाबाद में अपना वोट डाला. एलजी के साथ उनकी पत्नी भी वोट डालने पहुंची. इस मौके पर दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा, “हर व्यक्ति को वोट डालना चाहिए और आज मैं सभी से यही अपील करूंगा कि वो ज्यादा से ज्यादा वोट करें और लोकतंत्र को मजबूत करें.”

गुजरात के मुख्यमंत्री ने डाला वोट, शांतिपूर्ण मतदान की उम्मीद जताई
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, “गुजरात में लोकशाही पर्व मनाया जा रहा है, आज गुजरात में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. सभी जनता शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने में हिस्सा लेंगे और भारी मतदान करेंगे.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news