Saturday, July 27, 2024

गुजरात: कोरोना के बाद लौटी नवरात्र की रौनक

26 सितंबर से नवरात्र शुरु होने वाले है. वैसे तो पूरे उत्तर भारत में नवरात्र का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन गुजरात में इसका खास ही अंदाज है. पिछले दो सालों से कोरोना के चलते नवरात्र की चमक फीकी पढ़ गई थी. लेकिन इस साल अभी से इसकी रौनक नज़र आ रही है. त्योहार की शॉपिंग करने वालों से बाज़ार भरे पड़े है. लोगों की भीड़ देख दुकानदार भी खुश है. इस साल मार्केट में लहंगा चोली और गहनों की अच्छी वैरायटी भी देखने को मिल रही है. दुकानदार के चेहरे भी उम्मीद से खिल गए है कि दो साल की मंदी क बाद इस बार अच्छी कमाई होगी. जगह-जगह लोग गरबे का अभ्यास भी करते नज़र आ रहे हैं.

Latest news

Related news