Thursday, September 12, 2024

Sikkim Tourist Places : सिक्किम आने का है प्लान, तो इन जगहों पर जाना बिल्कुल न भूलें

Sikkim Tourist Places: इस साल की शुरुआत से सिक्किम में भारी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. पर्यटकों की संख्या को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि साल के अंत तक 12 लाख पर्यटक राज्य में आएँगे. अगर आप भी सिक्किम जाने का प्लान बना रहे हैं तो वहां की इन खूबसूरत जगहों पर जाना न भूले. सिक्किम का मौसम पुरे साल बेहद ही सुहाना होता है जिसकी वजह से हर महीने पर्यटक पहुंचते रहते हैं. यहां के रंग-बिरंगे बाजार, मैथ और खूबसूरत नज़ारे पर्यटकों को दोबारा आपने पर मजबूर करते हैं.

सिक्किम में गंगटोक के अलावा और कहां घूमें?

लाचुंग- लाचुंग सिक्किम के हृदय में बसा एक खूबसूरत गांव है जहां से हिमालय बेहद खूबसूरत दिखता है. हरी घाटियों, झरनों और जंगलों से घिरा लाचुंग प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग की तरह है.

लाचेन- लाचुंग की तरह की सिक्किम का लाचेन गांव भी बेहद खूबसूरत है. यहां के बांस से बने घर और वहां की संस्कृति पर्यटकों को खूब भाती है. यहां प्रकृति की छटा देखते ही बनती है.

ये भी पढ़ें: 15 हजार के अंदर आने वाला है शानदार स्मार्टफोन, इस दिन होगा लॉन्च, जानिए Vivo T3X 5G की खासियत

Sikkim Tourist Places

युमथांग घाटी- युमथांग घाटी जिसे फूलों की घाटी कहा जाता है उत्तरी सिक्किम में स्थित है. यह घाटी गंगटोक से 148 किमी दूर है. इसे सिक्किम की सबसे खूबसूरत घाटी माना जाता है. यहां हिमालय पर मिलने वाले बहुत से फूलों की प्रजातियां देखने को मिलती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news