Thursday, February 6, 2025

Guddu Jamali: अखिलेश ने किया बीएसपी नेता का स्वागत, बोले-ये आए नहीं मैंने इन्हें बुलाया है

बुधवार को बीएसपी नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली Guddu Jamali समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. खुद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुड्डू जमाली का स्वागत किया. अखिलेश ने कहा-पीडीए परिवार बढ़ने के साथ ही भाजपा का डर बढ़ रहा है. इस मौके पर गुड्डू जमाली ने कहा-मैं जिंदगी भर सपा में ही रहूंगा और पीडीए को मजबूत करने का काम करूंगा.

वो (Guddu Jamali) आए नहीं है मैंने उन्हें बुलाया है-अखिलेश यादव

शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के एसपी से जुड़ने से ऐसा माना जा रहा है कि आज़मगढ़ सीट पर सपा मजबूत होगी. गुड्डू जमाली 2 बार विधायक रहे है. अखिलेश यादव ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि, “मैं शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली का स्वागत करता हूं. 24 में भविष्य की लड़ाई लड़ने जा रहे हैं. इस पार्टी में आपको रहकर अपने घर जैसा लगेगा, आप अपनी पार्टी में वापस आए हैं. 2022 चुनाव से पहले गुड्डू जमाली आए थे पर हम लोगों का साथ नहीं हो पाया था. लेकिन अब 2024 में वो आए नहीं है मैंने उन्हें बुलाया है. ”

कभी समुद्र मंथन हुआ था, इस बार संविधान मंथन होने जा रहा है-अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा-“जिस तरीके से कभी समुद्र मंथन हुआ था, इस बार संविधान मंथन होने जा रहा है. एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं, दूसरी तरफ वह लोग हैं जो संविधान की धज्जियां उड़ाना चाहते हैं.”

मैं जिंदगी भर सपा में ही रहूंगा – Guddu Jamali

वहीं समाजवादी पार्टी का दामन थामने के बाद बीएसपी नेता ने कहा, “मैंने किसी लोभ-लालच में यह फैसला नहीं लिया है. मैंने सोच समझकर यह निर्णय लिया है. आज देश के जो हालात हैं उसके लिए यह एक जरूरी निर्णय है.”
जमाली ने कहा, “मेरे ऊपर हिंदू समाज के लोगों का अहसान है. मेरे 90 फीसदी दोस्त हिंदू हैं. मैं सोच भी नहीं सकता है कि हिंदू-मुसलमान को लड़ाया जा सकता है. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से कहा कि मैं जिंदगी भर सपा में ही रहूंगा और पीडीए को मजबूत करने का काम करूंगा.”

ये भी पढ़ें-Akhilesh Yadav: अवैध खनन मामले में CBI का नोटिस, एसपी सुप्रीमों को 29 फरवरी को दिल्ली में बतौर गवाह पेश होने को कहा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news