बुधवार को बीएसपी नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली Guddu Jamali समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. खुद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुड्डू जमाली का स्वागत किया. अखिलेश ने कहा-पीडीए परिवार बढ़ने के साथ ही भाजपा का डर बढ़ रहा है. इस मौके पर गुड्डू जमाली ने कहा-मैं जिंदगी भर सपा में ही रहूंगा और पीडीए को मजबूत करने का काम करूंगा.
वो (Guddu Jamali) आए नहीं है मैंने उन्हें बुलाया है-अखिलेश यादव
शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के एसपी से जुड़ने से ऐसा माना जा रहा है कि आज़मगढ़ सीट पर सपा मजबूत होगी. गुड्डू जमाली 2 बार विधायक रहे है. अखिलेश यादव ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि, “मैं शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली का स्वागत करता हूं. 24 में भविष्य की लड़ाई लड़ने जा रहे हैं. इस पार्टी में आपको रहकर अपने घर जैसा लगेगा, आप अपनी पार्टी में वापस आए हैं. 2022 चुनाव से पहले गुड्डू जमाली आए थे पर हम लोगों का साथ नहीं हो पाया था. लेकिन अब 2024 में वो आए नहीं है मैंने उन्हें बुलाया है. ”
“मैं गुड्डू जमाली जी का स्वागत करता हूं। 24 में भविष्य की लड़ाई लड़ने जा रहे हैं। इस पार्टी में आपको रहकर अपने घर जैसा लगेगा, आप अपनी पार्टी में वापस आए हैं।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/WygL9ZjPu1
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 28, 2024
कभी समुद्र मंथन हुआ था, इस बार संविधान मंथन होने जा रहा है-अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा-“जिस तरीके से कभी समुद्र मंथन हुआ था, इस बार संविधान मंथन होने जा रहा है. एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं, दूसरी तरफ वह लोग हैं जो संविधान की धज्जियां उड़ाना चाहते हैं.”
“जिस तरीके से कभी समुद्र मंथन हुआ था, इस बार संविधान मंथन होने जा रहा है। एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं, दूसरी तरफ वह लोग हैं जो संविधान की धज्जियां उड़ाना चाहते हैं।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/fnhhbvouR6
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 28, 2024
मैं जिंदगी भर सपा में ही रहूंगा – Guddu Jamali
वहीं समाजवादी पार्टी का दामन थामने के बाद बीएसपी नेता ने कहा, “मैंने किसी लोभ-लालच में यह फैसला नहीं लिया है. मैंने सोच समझकर यह निर्णय लिया है. आज देश के जो हालात हैं उसके लिए यह एक जरूरी निर्णय है.”
जमाली ने कहा, “मेरे ऊपर हिंदू समाज के लोगों का अहसान है. मेरे 90 फीसदी दोस्त हिंदू हैं. मैं सोच भी नहीं सकता है कि हिंदू-मुसलमान को लड़ाया जा सकता है. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से कहा कि मैं जिंदगी भर सपा में ही रहूंगा और पीडीए को मजबूत करने का काम करूंगा.”