Monday, March 10, 2025

Akhilesh Yadav: कोरोना के नाम पर मास्क पहनाकर सबका मुँह बंद करना चाहती है सरकार- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मैनपुरी में बढ़ा बयान दिया है. अखिलेश ने कहा सरकार कोरोना के नाम पर मास्क पहनाकर सबका मुंह बंद करना चाहती है.

ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर अखिलेश यादव ने कसा तंज

एसपी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि यूपी सरकार जश्न अच्छा मनाती है और इतना अच्छा मनाती है कि पुराना आप सब भूल जाओ. ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, सुनने में आ रहा है कि इन सब (विदेश गए डेलीगेशन) के लौट आने के बाद मुख्यमंत्री जी स्वयं इन्वेस्टमेंट लेने जा रहे हैं, इसका मतलब यह हुआ कि दिल्ली और यूपी की सरकार नाकाम रही है. तभी इन्हें इन्वेस्टमेंट लाने के लिए बार-बार जाना पड़ रहा है. एसपी प्रमुख ने तंज कसते हुए कहा कि जब डिफेंस एक्सपो में इन्वेस्टमेंट नहीं आया, फिर इन्होंने अपने मंत्रियों को भेजा तब भी इन्वेस्टमेंट नहीं आया, तो खुद जा रहे मुख्यमंत्री इन्वेस्टमेंट लाने. उन्होंने कहा कि, “जिस सरकार के पास कोई ठोस इंडस्ट्रियल पॉलिसी न हो जो 5 साल में इंडस्ट्रियल पालिसी और उसके तहत इन्वेस्टमेंट न ला सके हो उनसे क्या उम्मीद करोगे कि 4 साल में इन्वेस्टमेंट लाएंगी. उन्होंने कहा- ये ट्रिपल इंजन, इन्हें कितने भी इंजन लगा दो इनके डिब्बे खाली है इंजन कितने भी चले तुम्हें हमें कुछ नहीं मिलने वाला है. न किसान को मिलने वाला है न व्यापारी को.”

ये भी पढ़े- CM Yogi: धार्मिक स्थलों पर फिर लगाए जा रहे लाउडस्पीकर, नाराज़ सीएम…

समाज में दूरियां पैदा करने का काम कर रही है बीजेपी-अखिलेश यादव

एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार को फेल बताते हुए लोगों से पूछा, “मैं सैफई से चला मैनपुरी पहुँचा, पूरे डिवाइडर पर सांड बाबा बैठे हैं. प्रधानमंत्री के कहने पर भी जानवर नहीं हट पा रहे तो बताओ सरकार फेल है कि नहीं फेल है”

नगर निकाय चुनाव में भी करेंगे अच्छा प्रदर्शन

एसपी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि मैनपुरी के उपचुनाव की तरह नगर निकाय में भी समाजवादी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा, जो मॉडल विकास का मैनपुरी में था उसने गुजरात व भारतीय जनता पार्टी के मॉडल को हरा दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news