पटना (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट Nitish Cabinet Meeting की दूसरी बैठक खत्म हो गई है. बैठक में कुल 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.
Nitish Cabinet Meeting में अहम निर्णय ..
तकनीति शिक्षा में इंजीनियरिंग के छात्रों को तोहफा
कैबिनेट में सरकार ने इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए नई पॉलिसी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है जिसमें जिसके मुताबिक सरकार इंजीनियरिंग के छात्रों को प्रतिमाह 10 हजार रुपए की राशि इंटर्नशिप राशि के तौर पर पढी के दौरान देगी. B.Tech के सातवें सेमेस्टर में इंटर्नशिप होती है, जिसे पूरा करन के दौरान छात्रों को ये राशि दी जाएगी
इसके साथ ही सरकार ने फैसला किया है कि अब से साइंस एंड टेक्नोलॉजी और टेक्निकल एजुकेशन क्षेत्रीय कार्यालय में ग्रुप डी के आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा…
पंचायत भवनों की निर्माण करायेगी सरकार
कैबिनेट ने पंचायत भवनो के निर्माण करान के प्रस्ताव पर मुहह लगाई.राज्य में 2165 पंचायतों में सरकार नये भवनों का निर्माण करायेगी. इनमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 1083 और सामान्य क्षेत्र में 1082 भवन बनेंगे…
आज की बैठक में एक्सलेरेटिंग MSME परफॉर्मेंस के तहत सूक्ष्म, लघु, एवं मध्यम उद्यमों के क्षमता वर्धन एवं कोरोना वैश्विक महामारी के कारण पड़े दुष्प्रभाव को कम करने के लिए विश्व बैंक समर्थित सेंट्रल योजना रैंप के तहत 140.74 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति एवं संविदा आधारित पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है…
पंचायत भवनों की निर्माण करायेगी सरकार
कैबिनेट ने पंचायत भवनो के निर्माण करान के प्रस्ताव पर मुहह लगाई.राज्य में 2165 पंचायतों में सरकार नये भवनों का निर्माण करायेगी. इनमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 1083 और सामान्य क्षेत्र में 1082 भवन बनेंगे…
आज की बैठक में एक्सलेरेटिंग MSME परफॉर्मेंस के तहत सूक्ष्म, लघु, एवं मध्यम उद्यमों के क्षमता वर्धन एवं कोरोना वैश्विक महामारी के कारण पड़े दुष्प्रभाव को कम करने के लिए विश्व बैंक समर्थित सेंट्रल योजना रैंप के तहत 140.74 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति एवं संविदा आधारित पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है…
NIT, पटना में इंक्यूबेशन सेंटर के निर्माण और अन्य कार्यों के लिए कुल 47.76 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी गई है