Friday, September 20, 2024

Gopal Mandal: जनता दरबार में जेडीयू MLA गोपाल मंडल ने लगाई फरियाद, गोली चलाने के आरोपी बेटे की रिहाई की रखी मांग

भागलपुर, अजय भागलपुर, संवादादाता: गोपालपुर से जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल (Gopal Mandal) भागलपुर एसएसपी कार्यालय पहुंचे. गोपाल मंडल अपेन बेटे आशीष मंडल की ठीक नगर निकाय चुनाव प्रचार प्रसार के समय पर हुई गिरफ्तारी से परेशान है, और उन्होंने बेटे की रिहाई की गुहार लगाई है. गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार से मिले. बताया जा रहा है कि एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जो भी कानून संगत प्रक्रिया होगी उसके तहत कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़े- शिलांग में राहुल गांधी की भाषण के बीच रैलीस्थल के उपर दिखा हेलिकॉप्टर,कांग्रेस ने पूछा सवाल-कहां से आया हेलिकॉप्टर?

किस मामले में बंद है विधायक का बेटा

भागलपुर में कुछ दिन पहले बरारी स्थित हाउसिंग बोर्ड में जमीन मामले को लेकर दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी हुई थी. इस मामले में कई लोग घायल भी हुए थे. इस घटना में गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) समेत उसके बेटे आशीष मंडल के साथ-साथ अन्य लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल को गिरफ्तार कर लिया था.

पत्रकारों से बात करने से बचते रहे विधायक

वहीं एसएसपी कार्यालय से निकलने पर जब पत्रकारों ने विधायक (Gopal Mandal) से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने ये कहकर बात करने से मना कर दिया कि, “सब छोड़िए इन बातों को रहने दीजिए.” पुलिस भी इस मामले पर ज्यादा कुछ बोलने स बचती ही रही. वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने पत्रकारों से कहा जनता दरबार रखा गया था जो 11:00 से 1:00 तक का था उसमें दर्जनों लोग अपने केस के निष्पादन को लेकर पहुंचे थे, उसमें विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) भी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे वही उन्हें आश्वासन दिया गया कि जो कानून संगत बातें होंगी उसी पर कार्य किया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news