भागलपुर, अजय भागलपुर, संवादादाता: गोपालपुर से जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल (Gopal Mandal) भागलपुर एसएसपी कार्यालय पहुंचे. गोपाल मंडल अपेन बेटे आशीष मंडल की ठीक नगर निकाय चुनाव प्रचार प्रसार के समय पर हुई गिरफ्तारी से परेशान है, और उन्होंने बेटे की रिहाई की गुहार लगाई है. गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार से मिले. बताया जा रहा है कि एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जो भी कानून संगत प्रक्रिया होगी उसके तहत कार्य किया जाएगा.
किस मामले में बंद है विधायक का बेटा
भागलपुर में कुछ दिन पहले बरारी स्थित हाउसिंग बोर्ड में जमीन मामले को लेकर दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी हुई थी. इस मामले में कई लोग घायल भी हुए थे. इस घटना में गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) समेत उसके बेटे आशीष मंडल के साथ-साथ अन्य लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल को गिरफ्तार कर लिया था.
गोपालपुर से जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल (Gopal Mandal) भागलपुर एसएसपी कार्यालय पहुंचे. गोपाल मंडल ने यहां अपने बेटे आशीष मंडल को नगर निकाय चुनाव प्रचार प्रसार के रिहा करने की गुहार लगाई. #BiharNews #Bihar #BiharPolice pic.twitter.com/J0bGiVgRMw
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 23, 2023
पत्रकारों से बात करने से बचते रहे विधायक
वहीं एसएसपी कार्यालय से निकलने पर जब पत्रकारों ने विधायक (Gopal Mandal) से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने ये कहकर बात करने से मना कर दिया कि, “सब छोड़िए इन बातों को रहने दीजिए.” पुलिस भी इस मामले पर ज्यादा कुछ बोलने स बचती ही रही. वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने पत्रकारों से कहा जनता दरबार रखा गया था जो 11:00 से 1:00 तक का था उसमें दर्जनों लोग अपने केस के निष्पादन को लेकर पहुंचे थे, उसमें विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) भी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे वही उन्हें आश्वासन दिया गया कि जो कानून संगत बातें होंगी उसी पर कार्य किया जाएगा.