Thursday, December 19, 2024

Budget 2024: इंडिया गठबंधन को मिली पहली जीत, वित्त विधेयक में इंडेक्सेशन का क्लॉज हटाया गया

Budget 2024: मौजूदा बजट में लगे लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन से इंडेक्सेशन क्लॉज को हटाने के फैसले को सरकार ने वापस ले लिया है. इंडिया गठबंधन ने सरकार के इस फैसले को अपनी जीत बताया है हलांकि, जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर 18% GST नहीं हटाये जाने से गठबंधन निराश भी नज़र आया.

विपक्ष के संशोधनों पर वोटिंग की अनुमति नहीं दी सरकार ने-गौरव गोगोई

स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर 18% जीएसटी के खिलाफ विपक्ष के विरोध पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “सभी विपक्षी दलों और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मांग है कि वित्त विधेयक में इंडेक्सेशन का क्लॉज हटाया जाए क्योंकि यह बिल्कुल मध्यम वर्ग के खिलाफ था. हमारे द्वारा डाले गए दबाव के बाद इंडेक्सेशन को वापस ले लिया गया है और अब मध्यम वर्ग को राहत मिली है… हमारी एक और मांग थी कि जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर 18% GST हटाया जाए… सरकार ने विपक्ष द्वारा पेश किए गए संशोधन पर वोटिंग की अनुमति नहीं दी…”

क्या है इंडेक्सेशन?

इंडेक्सेशन आपके निवेश पर मिलने वाले रिटर्न को टैक्स के रूप में खत्म होने से बचाने का एक कारगर तरीका है. इंडेक्सेशन लंबी अवधि के निवेशों पर लागू होता है, जिसमें डेट फंड और अन्य एसेट क्लास शामिल हैं. इंडेक्सेशन आपको निवेश के खरीद मूल्य को समायोजित करने में मदद करता है. इस तरह, आप अपनी कर देयता को कम कर पाएंगे. प्राइसेज और एसेट वैल्यूज को वर्तमान परिस्थितियों में एलाइन करने के लिए सरकारों और संगठनों द्वारा उपयोग होने वाली तकनीक या सिस्टम ही इंडेक्सेशन कहते है. हम इसे इन्फ्लेशन एडजस्टर भी कह सकते हैं. यह एक पूर्व निर्धारित सूचकांक के आधार पर वस्तुओं और सेवाओं की कीमत को मॉडिफाई करता है. ये सूचकांक इन्फ्लेशन, कॉस्ट ऑफ लिविंग, वेतन, इनपुट प्राइसेज और दूसरे माइक्रोइकनॉमिक फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार होते हैं.

ये भी पढ़ें-Vinesh Phogat disqualified: WFI अध्यक्ष ने वजन बढ़ने की वजह कोच और सहयोगी स्टाफ को बताया, की सख्त कार्रवाई की मांग की

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news