दिल्ली : बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. बीजेपी सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शिक्षा मंत्री के बयान पर नाराजगी जताई है. इस विवादित बयान के मुद्दे पर उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.
हिंदुओं को अपमानित कर रहे हैं नीतीश कुमार
गिरिराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार अपने मंत्रियों के द्वारा हिन्दुओं को अपमानित करने का काम कर रही है . हिन्दुओं के ग्रंथ रामचरितमानस को अपमानित करने का काम किया है . ऐसे में वोट बैंक के नाम पर कब तक नीतीश कुमार और उनके मंत्री हिन्दुओं को अपमानित करते रहेंगे . क्या सीएम नीतीश कुमार और उनकी मंत्रियों में इतनी हिम्मत है कि वो कुरान पर इस तरह की टिप्पणी कर सकें. कुरान की आयतों पर इस तरह कि टिप्पणी कर सकें. टुकड़े टुकड़े गैंग वोट के लिए हिन्दुओं को गाली देना, अपमानित करना बंद करें . क्योंकि हिन्दू इसे अब बर्दाश्त नहीं करेगा .
बिहार के शिक्षा मंत्री ने क्या कहा था
वैसे आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री का रामचरितमानस को लेकर कहना है कि रामचरितमानस समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है . उसमें नीची जातियों नीचा दिखाया गया है.
शिक्षा मंत्री की सफाई
हालाँकि इस बयान पर जब मीडिया ने सवाल जवाब किये तो उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी पूरे ग्रंथ को लेकर नहीं बल्कि कुछ पंक्तियों को लेकर थी .