सवांददाता धनंजय झा, बेगूसराय : अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक बार फिर से कश्मीरियो की उम्मीदें भी जगी हैं. अब निश्चित रूप से आक्रांतियों के भय से जो भी कश्मीर से चले गए थे,उन्हें पुनः कश्मीर में स्थान मिलेगा.वही Giriraj Singh ने फिल्म के अभिनेता अनुपमा खेर को लेकर कई बातें कही हैं और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गीता के वचनों को दोहराया. आईए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
अनुपम खेर की बातों का समर्थन करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि फिल्म अभिनेता अनुपम खेर अगर इस बात की उम्मीद लगाए हैं तो वह कहीं से भी मिथ्या नहीं होगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही इसको भी पूरा भी करेंगे. अभी तक बहुत सारे कश्मीरी वापस कश्मीर जा चुके हैं और निश्चित रूप से अनुपम खेर भी कश्मीर जाएंगे. वहीं उन्होंने रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गीता के वचनों को दोहराते हुए कहा है कि यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानि भवति भारत अभ्युथाना अधर्मस्य तादात्मांनं श्रीजाम्ह्यम ,गीता में श्री कृष्ण ने कहा था कि जब-जब अधर्मियों का उत्पात बढ़ेगा तब तक भगवान किसी न किसी रूप में अधर्मियों का विनाश करने एवं धर्म की स्थापना के लिए धरती पर आएंगे.
500 वर्षों पहले आक्रांतियों ने तोड़ दिया था राम मंदिर – Giriraj Singh
चंपत राय के बाद एक बार अब इस बार केंद्रीय मंत्री हिरीराज सिंह ने कहा कि उन्हें आज लगता है कि नरेंद्र मोदी के रूप में ऐसे ही शख्स हमारे बीच में मौजूद हैं, जो लगातार लोगों के हित में काम कर रहे हैं. आज अगर भगवान राम होते तो उन्हें रावण का वध करने के लिए तीर धनुष की आवश्यकता नहीं होती .आज ईवीएम मशीन का बटन दबाकर लोग विधर्मियों का नाश कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 500 वर्षों से जो आक्रांतियों ने भगवान राम के मंदिर को तोड़ दिया था. उसे आज नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है और अब भगवान राम जब अपने जन्म भूमि में आ गए हैं तो अब कृष्ण जन्म भूमि एवं काशी का भी कल्याण होना तय है.
ये भी पढ़ें : बिहार में शिक्षा मंत्री Alok Kumar Mehta ने पदभार ग्रहण करते ही विभाग में…
वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें राम मंदिर में आने का न्योता मिला था. लेकिन उनके भाग्य में ही नहीं था कि उन्होंने स्वयं निमंत्रण को ठुकरा दिया और आज असम में मंदिर जाने की बात का ढोंग कर रहे हैं और जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं ,जनता सब समझती है.