Sunday, December 22, 2024

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने पर एक इमाम पर फतवा जारी, Giriraj Singh की तीखी प्रतिक्रिया

संवाददाता धनंजय झा ,बेगूसराय: एक बार फिर Giriraj Singh ने ब्यान दिया हैं जिसमे उन्होंने कहा हैं की राम सभी के पूर्वज हैं और हम सभी राम के ही वंशज हैं. चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में दिल्ली के एक प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी ने भाग लिया था इस समारोह में शामिल होने के लिए इलियासी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने आमंत्रित किया था.

Giriraj Singh
                                                                    Giriraj Singh

इलियासी ने इस समारोह में भाग लेकर हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच भाईचारे की मिसाल पेश की थी लेकिन इनपर फतवा जारी कर दिया गया जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इन बातों को दोहराते हुए इस बात की निंदा की है.

भारत में सनातन का लगातार विरोध हो रहा है-Giriraj Singh

उन्होंने कहा कि इमाम के द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाना सामाजिक सौहार्द को दर्शा रहा था लेकिन उन पर फतवा जारी कर यह दर्शाया गया है कि भारत में सनातन का लगातार विरोध किया जा रहा है और एक खास वर्ग के द्वारा सनातन पर चोट करने की हर संभव कोशिश की जाती है.

ये भी पढ़ें : बंगाल, बिहार के बाद UP की बारी ,कांग्रेस ने Akhilesh Yadav के प्रस्ताव को…

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार करते हुए कहा कि आज मल्लिकार्जुन खड़गे भारत में लोकतंत्र की बात करते हैं जबकि उन्हें पता होना चाहिए कि अब कैसा लोकतंत्र हो जिसमें प्रधानमंत्री को आपत्तिजनक शब्दों से लगातार गाली दी जाती है लेकिन प्रधानमंत्री ने कभी इसका पलटवार नहीं किया. भारतीय लोकतंत्र के लिए यह सबसे बड़ा स्वर्णिम अवसर है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news