अयोध्या : भव्य राम मंदिर Ram Mandir की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है.श्रीराम का दिव्य मंदिर सजधज के तैयार हो गया है. इसके लिए एक सप्ताह पहले से चल रहे वैदिक अनुष्ठान का शनिवार को पांचवां दिन था.इस बीच दुनिया भर से राम मंदिर के लिए उपहार आ रहे हैं जिसमें अफगानिस्तान भी शामिल है.
Ram Mandir के लिए देश विदेश से आ रहे हैं तोहफे
22 जनवरी को विधि विधान से गर्भ गृह में रामलला विराजमान होंगे.देश विदेश से राम जी के लिए तोहफे आ रहे हैं.इसी क्रम में कश्मीर के मुस्लिम भाई बहनों ने भी श्रीराम के लिए उपहार भेजा है और अफगानिस्तान से रामलला के लिए जल लाया गया है.विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कल कहा कि कश्मीर,तमिलनाडु और अफगानिस्तान से आये तोहफे श्री राम मंदिर के यजमान अनिल मिश्रा को सौंप दिए गए हैं.
कश्मीर से आया 2 किलो ऑर्गेनिक केसर
विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि उनके पास कश्मीर के कुछ मुस्लिम भाई और बहन आये थे. उन्होंने अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण को लेकर आनंद व्यक्त किया है.आलोक कुमार ने आगे बताया कि मुस्लिम भाई बहनों ने कहा कि हमारा मजहब भले ही अलग है लेकिन हमारे पुरखे एक हैं. भगवान श्री राम हमारे सबसे आदरणीय पूर्वज हैं.यह कहने के बाद मुस्लिम भाई-बहनों ने मुझे रामलला की सेवा के लिए 2 किलो ऑर्गेनिक केसर दिया.यह केसर मैंने श्री राम मंदिर के यजमान अनिल मिश्रा को सौंप दिया है.
तमिलनाडु से आई सिल्क की चादर
आलोक कुमार ने बताया कि दुनिया के दूसरे देशों के अलावा अफगानिस्तान से भी खास तोहफा मिला है.वहां की मशहूर नदी काबुल जिसे स्थानीय भाषा में कुम्भा कहा जाता है.उसका जल श्री राम मंदिर में भगवान राम के अभिषेक के लिए उपहार के तौर पर मिला है.आलोक कुमार ने बताया कि तमिलनाडु के रेशम निर्माताओं ने भी श्री राम मंदिर का चित्र बुनी गई रेशम की चादर भेजी है.वीएचपी अध्यक्ष ने कहा कि तमिलनाडु के रेशम निर्माताओं ने एक सिल्क बेडशीट भेजी है जिस पर श्री राम मंदिर का चित्र बना हुआ है.