Friday, December 27, 2024

Rajasthan election:एक साथ नज़र नहीं आ रहे, सब एक साथ है, एक साथ रहेंगे…” राहुल गांधी

बुधवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार थमने के बाद अब राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं ने राजस्थान और तेलंगाना का रुख किया है.
गुरुवार सुबह राहुल गांधी जयपुर पहुंचे तो उन्हें रिसीव करने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट एयरपोर्ट पर मौजूद थे. राजस्थान में कांग्रेस की दो फाड़ को उसकी सबसे बड़ी परेशानी बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि सचिन पायलट की नाराजगी गहलोत को भारी पड़ेगी.

एक साथ नज़र नहीं आ रहे, सब एक साथ है-राहुल गांधी

इन्हीं अटकलों के बीच जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेने गहलोत और पायलट साथ पहुंचे तो मीडिया ने राहुल से पूछा क्या पार्टी में सब ठीक हो गया है सब साथ नज़र आ रहे हैं. जिसके जवाब में, “ एक साथ नज़र नहीं आ रहे, सब एक साथ है, एक साथ रहेंगे कांग्रेस यहाँ भारी बहुमत से (sweep) करके चुनाव जीतेगी”


पीएम पर राहुल का बड़ा हमला-पूछा नरेंद्र मोदी मुझसे चिढ़ते क्यों है

वहीं राजस्थान पहुंचते ही राहुल ने सीधा हमला पीएम मोदी पर किया. पिछले दिनों राहुल गांधी को
पीएम ने मूर्खों का सरदार कहा था. अब राहुल गांधी ने पूछा की नरेंद्र मोदी मुझसे चिढ़ते क्यों है. राहुल ने अपने इस सवाल का जवाब भी खुद ही दे दिया है. राहुल गांधी के वॉट्सऐप चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में राहुल कहते है कि वह (नरेंद्र मोदी) जितना पैसा अडानी को देते हैं, मैं उतना गरीबों को देने वाला हूं. वो इस राजनीति से चिढ़ते हैं.

ये भी पढ़ें-Uttarakhand tunnel collapse: पांचवें दिन भी राहत-बचाव जारी, केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने संभाला मोर्चा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news