जयपुर , हैदराबाद सांसद और AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का जयपुर दौरा चर्चा का विषय बना हुआ है. इस दौरे में ओवैसी से अशोक गहलोत सरकार में मंत्री और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के करीबी माने जाने वाले राजेंद्र गुढ़ा ने अलग से मुलाकात की. औवैसी और गुढ़ा की मुलाकात होटल में हुई .इस मुलाकात के बाद राजस्थान के सियासी गलियारों में ये चर्चा आम है कि आखिर किस बात को लेकर गहलौत सरकार के मंत्री अलग से असदुद्दीन ओवैसी से मिले.
कयासों के बीच असदुद्दीन ओवैसी ने राम लीला मैदान में हुई जनसभा में दोनों नेताओं के बीच होटल में हुई मुलाकात के बारे में खुद ही बता दिया.
#WATCH कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, क्या मुझे नज़र नहीं आता कि आपकी पार्टी में क्या हो रहा है? आपकी पार्टी में कितने लोग तैयार बैठे हैं। कितने लोग मौके के इंतज़ार में हैं। हमसे भी बात करते हैं, मैंने कहा अभी रुक जाइए वक्त पर बताएंगे: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, जयपुर pic.twitter.com/yPX7v1VwYw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2023
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गहलौत को चेताया
दरअसल असदुद्दीन ओवैसी जयपुर में होटल क्लार्क आमेर में रुके थे और इस दौरान उनसे मिलने मंत्री राजेंद्र गुड्डा भी पहुंचे. दोनों के बीच बंद कमरे में मुलाकात हुई. हालांकि इस दौरान क्या सियासी खिचड़ी पकी ये जानकारी को बाहर नहीं आई लेकिन दोनों नेताओं के मुलाकात को खुद ओवैसी ने देर शाम रामलीला मैदान में हुई जनसभा के दौरान मंच से जग जाहिर कर दिया. ओवैसी ने मंच से हुए संबोधन में इस मुलाकात का जिक्र तक किया.
गहलौत सरकार के बहाने कांग्रेस पर हमला
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जम कर हमले किये, और बातों बातों में बता दिया कि राजस्थान कांग्रेस में भी कई नेता हैं जो अवसर की तलाश में हैं. कई नेता अवसर मिलने पर दूसरी पार्टी की ओर रुख करने के लिए तैयार बैठे हैं.
क्यों चर्चा में रहते हैं राजेंद्र गुढ़ा?
राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा अपने बयानों के कारण मीडिया में सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में वह पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की जयपुर में हुई जनसभा और उसके बाद हुए पायलट के अन्य बड़े कार्यक्रमों में मंच साझा करते भी दिखाई दिए. उन्होंने सचिन पायलट के समर्थन में और अपनी ही प्रदेश सरकार के खिलाफ पिछले दिनों कई विवादित बयान दिए जिसके कारण चर्चा में बने रहे. राजेंद्र गुड्डा की अब असदुद्दीन ओवैसी से यह मुलाकात भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है.