Wednesday, January 15, 2025

भारत जोड़ो यात्रा में साथ आए गांधी-नेहरू, तुषार गांधी ने की राहुल की तारीफ कहा -जो जनता के पास जाए वो ही जननेता

शुक्रवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला. इस नज़ारे को कांग्रेस ने एतिहासिक करार दिया. असल में शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा में गांधी-नेहरू कंधे से कंधा मिलाकर चलते नज़र आए. कांग्रेस ने इसकी तस्वीर साझा करते हुए लिखा “देश संकट में हो और गांधी-नेहरू कंधे से कंधा मिलाकर न निकलें- ये संभव नहीं है. आज़ादी के आंदोलन से भारत जोड़ने के आंदोलन तक का सफर गवाह है… देश को तब आज़ादी दिलाई थी और देश को आज जोड़कर दिखाएंगे.”


तुषार गांधी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए
दरअसल शुक्रवार के दिन महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंचे. तुषार गांधी ने राहुल गांधी के साथ कदम से कदम भी मिलाए और फिर शाम को हुई जनसभा में भाषण भी दिया. तुषार ने इस सभा में राहुल गांधी की ये कहकर तारीफ की कि वह गरीब जनता के पास जा रहे हैं. तुषार ने कहा जननेता वहीं है जो जनता के पास जाए उसके जैसा हो जाए जैसे बापू करते थे.


तुषार गांधी ने कहा लोग पूछ रहे है देश टूटा नहीं तो जोड़ने का क्या मतलब, मैं कहना चाहता हूं जो देश के टूटने के आभास पर सड़क पर निकल आए वो ही सच्चा देशभक्त है. जो देश टूटने तक का इंतजार कर रहे है वो असल में देश को टूटते देखना चाहते है.
राहुल गांधी ने किया बीजेपी पर हमला
भारत जोड़ो यात्रा के मंच से राहुल गांधी ने कहा “विपक्ष के लोगों ने सवाल पूछा था कि यात्रा का क्या फायदा. देश के कोने-कोने में आज बीजेपी ने नफरत और हिंसा फैला दी है. डर फैला दिया है… इस यात्रा का लक्ष्य जनता की आवाज़ को सुनना है.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news