Thursday, December 12, 2024

Bihar Teachers: जंगल-झोपड़ी में शिक्षकों की ज्वॉनिंग पर बोले मांझी, “शिक्षक नियुक्ति में तो धांधली कर ली अब पोस्टिंग में भी घोटाला शुरू”

पटना: बिहार सरकार जिसे अपनी बड़ी उपलब्धि और ऐतिहासिक काम बता रही थी वो बिहार शिक्षक Bihar Teachers भर्ती सवालों के घेरे में आ गई है. पिछले दिनों 1 लाख 20 हजार से ज्यादा शिक्षकों को ज्वॉनिंग लेटर बांटने के बाद अब जब बारी उनके अपने लिए अलॉट स्कूलों में योगदान देने की आई तो अजब-गजब नज़ारे देखने को मिल रहे हैं. हालत ये है कि अब विपक्ष इन नियुक्तियों में भी धांधली का आरोप लगा रहा है.

एक शिक्षक को जंगल में कराई गई ज्वॉनिंग

एक स्कूल में कुछ यूं हुआ है जिसे सुनकर कोई भी चौंक जाएगा. चारों तरफ जंगल ही जंगल. ना कोई स्कूल है ना कोई विद्यार्थी और ना ही कोई बिल्डिंग. इतना ही नहीं टीचर के बैठने के लिए कुर्सी भी नहीं है. हैरानी की बात ये है की यहां स्कूल में योगदान करनेवाली महिला शिक्षक को ज्वॉन

Bihar Teachers गमछा बिछाकर बैठे प्रिंसिपल

वहीं एक दूसरे स्कूल में अलग नज़ारा देखने को मिला. बिहार के बेतिया के बैरिया प्रखंड के सूरजपुर पंचायत का गोबरही प्राथमिक विद्यालय में नव नियुक्त शिक्षिका का योगदान गमछा बिछाकर बैठे प्रिंसिपल साहब ने कराया. टीचर भी जमीन पर बैठकर अपना पूरा सहयोग कर रही है. स्कूल के नाम पर यहां सिर्फ दो झोपड़ियां हैं. जहां बैठने के लिए जगह तक नहीं है. इस स्कूल के बारे में बताया जाता है कि यहां एक भी बच्चा पढ़ने के लिए नहीं आता है. दियारा इलाके में पड़ने वाले इस स्कूल की हालत देखकर कोई बता भी नहीं सकता की यहां सरकार के पैसे से कोई स्कूल भी चलता होगा.

जीतीन राम मांझी ने कहा शिक्षक भर्ती को बताया घोटाला

वहीं हम पार्टी के सुप्रीमों और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, “शिक्षक नियुक्ति में तो धांधली कर ली अब पोस्टिंग में भी घोटाला शुरू हो गया है. “मोटा माल” लेकर बाहर राज्यों के शिक्षकों की पदा स्थापना शहरों में कर बिहारी शिक्षकों को गांवों में भेजा जा रहा है. पैसे में बहुत शक्ति होती है भाई. पता नहीं सरकार में शामिल चाचा-भतीजा अनाज खातें हैं या नोट ”

जंगलों में भी ज्वाइनिंग पाकर टीचर है खुश

जंगल और झोपड़ी में इस नवनियुक्त शिक्षिका के ज्वॉइन के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है. लोग इन्हें देख बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर अफसोस जता रहे है तो कोई नीतीश सरकार को कोस रहा है. लेकिन इन वीडियो में जो शिक्षक है वो यहां सेलेक्ट होने के बाद भी खुश हैं. वह आखिरकार सरकारी नौकरी मिलने से प्रसन्न है. लेकिन, शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के बिहार सरकार के दावे के लिए यह तस्वीर किसी भी हाल में अच्छी नहीं है.

ये भी पढ़ें-Reservation Amendment Bill: राज्यपाल ने दी 75% रिजर्वेशन को मंजूरी, मांझी ने की नीतीश कैबिनेट के पुनर्गठन की मांग

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news