नई दिल्ली : वैश्विक स्तर आयोजित हो रहे G20 शिखर सम्मेलन(G20Summit) के लिए भारत में अतिथियों का आगमन जारी है . मारिशस, अर्जेंटिना, ओमान, यूरोपीय यूनियन, विश्व व्यापार संगठन से प्रतिनिधि भारत आ चुके हैं.अमेरिकी इंग्लैंड, फ्रांस जापान समेत तमाम आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि आज दोपहर से शाम तक नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. आइये आपको बताते हैं कि अब तक कौन कौन से देश और संगठन के प्रतिनिधि भारत आ चुके हैं, और कौन कौन भारत पहुंचने के रास्ते में हैं
ओमान के शेरपा Pankaj Khimji भारत पहुंचकर हुए अभिभूत
ओमान(Oman) के शेरपा(Sherpa) पंकज खिमजी(Pankaj Khimji) भारत पहुंचकर खासे अभिभूत नजर आये. शेरपा भारत की मेजबानी से इतने बहुत खुश हुए कि भारत की तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने कहा कि “अतिथि देवो भवः” की बात सुनी थी आज देख लिया. शेरपा(Sherpa) पंकज खिमजी(Pankaj Khimji) ने इतने देशों के अपने यहां आमंत्रित करने के लिए भारत को धन्यवाद दिया.
समाचार एजेंसी ANI
#WATCH गुरुग्राम, हरियाणा: जी20 शिखर सम्मेलन पर ओमान शेरपा पंकज खिमजी ने कहा, "हम भारत की मेहमाननवाज़ी से अभिभूत हो गए हैं। हमने सुना था कि यहां अतिथि-देवो भव कहा जाता है लेकिन वास्तव में यह क्या है ये हमने यहां आकर देखा…हम G20 में यह देखने आए हैं कि विकसित और विकासशील देश… pic.twitter.com/hEV96K8l2r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2023
अमेरीकी राष्ट्रपति आज शान पहुचेंगे दिल्ली
G20 शिखर सम्मेलन के लिए आज लगभग सारे मेहमान नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति वाशिंगटन से नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. आज शाम तक भारत नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. आज ही पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति की द्विपक्षीय वार्ता भी होगी. सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि भारत और अमेरिका के बीच जीई जेट इंजन और गैर परमाणु तकनीक सौदे पर बात हो सकती है.
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों दोपहर 12.30 बजे नई दिल्ली पहुचेंगे.
वहीं जापान के पीएम किशिदा फुमियो दोपहर 2 बजे दिल्ली पहुंच रहे हैं.
ब्रिटीश पीएम ऋषि सुनक दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर नई दिल्ली पहुचेंगे.
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली पहुंचे चुके हैं..भारत पहुंचते ही राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज भव्य स्वागत हुआ. उन्हें नई दिल्ली के एयरोसिटी के एक होटल में ठहराया गया है. राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज का स्वागत राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया.
#WATCH | Argentina President Alberto Fernández arrives in Delhi for the G20 Summit.
He was received by MoS for Steel and Rural Development, Faggan Singh Kulaste. pic.twitter.com/hWTmnMb9Ov
— ANI (@ANI) September 8, 2023
WTO महानिदेशक दिल्ली पहुंचीं
विश्व व्यापार संगठन (WTO) की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचीं.
यूरोपीय यूनियन की अध्यक्ष दिल्ली पहुंची
यूरोपीय यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली पहुंच चुकी हैं. उर्सुला वॉन डेर लेयेन का स्वागत केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया.
#WATCH यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचीं।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/nIuQbJUYTo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2023
दिल्ली: यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने चार्ल्स मिशेल का स्वागत किया.
आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) के महासचिव माथियास कॉर्मन जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं.
बता दें कि विदेशी मेहमानों के लागतार आना जारी है. सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखते हुए दिल्ली पुलिस और अन्य विशेष सुरक्षा बल मुस्तैदी से तैनात हैं. सड़क पर चल रही प्रत्येक गाड़ियों के कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ रहा है.
#WATCH | Delhi: Police personnel check vehicles as security tightened up across the national capital on the occasion of the G20 Summit.
(Visuals from Tilak Marg area) pic.twitter.com/lsFu07v28i
— ANI (@ANI) September 8, 2023