G-20 सम्मेलन में भारत ने क्या पाया क्या खोया पर अभी चर्चा चल ही रही है. लेकिन जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के सेब किसान दुखी है. उनके लिए G-20 सम्मेलन परेशानी लेकर आया है.
हाल ही में संपन्न जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत सरकार ने अमेरिका से आयातित सेब पर 20% सीमा शुल्क में ढील देने का फैसले किया है जिसके बाद सेब किसानों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है.
सरकार ने दी आयात शुल्क घटाने पर सफाई
सेब पर आयात शुल्क घटाने के मामले में वाणिज्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव पीयूष ने कहा कि, “केवल अमेरिका पर अतिरिक्त सीमा शुल्क लगता था जिसे हटाया गया है, सेब पर लागू मूल सीमा शुल्क को कम नहीं किया गया है…:”
#WATCH …केवल अमेरिका पर अतिरिक्त सीमा शुल्क लगता था जिसे हटाया गया है, सेब पर लागू मूल सीमा शुल्क को कम नहीं किया गया है…: वाणिज्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव पीयूष pic.twitter.com/sQovYZvMDS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2023
सेब की खेती करने वालों के गले पर छुरी चलाने जैसा है…मेहबूबा मुफ्ती
आपको बता दें, पहले सेब पर 35 % आयात शुल्क लगता था जिसे मोदी सरकार ने घटाकर 15% कर दिया है. सरकार के इस फैसले पर पीडीपी प्रमुख मेहबूबा मुफ्ती ने कहा कि, अमेरिका से आयातित सेब पर 20% सीमा शुल्क में छूट के केंद्र सरकार के फैसले पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “मेरे हिसाब से यह फैसला यहां के सेब की खेती करने वालों के गले पर छुरी चलाने जैसा है… दुनिया में सबसे अच्छे सेब कश्मीर के माने जाते हैं और उसके बाद बाहर से सेब क्यों लाने हैं? कैलिफोर्निया के अखरोट से हमारा अखरोट व्यापार पहले ही खराब हो गया है. मुझे लगता है कि कहीं न कहीं ‘मेक इन इंडिया’, ‘मेड इन इंडिया’ मज़ाक है…”
हिमाचल में आपदा आई है इस समय मदद की जरूरत है-प्रियंका गांधी
वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जो मंगलवार को हिमाचल के बाढ़ ग्रस्त इलाकों के दौरे पर थी ने इस मुद्दे पर कहा, “इससे (अमेरिकी सेब का) आयात आसान हो जाएगा और वे आसानी से सेब बेचे पाएंगे. खरीद की कीमतें शिमला में सेब का उत्पादन बड़े उद्योगपतियों द्वारा कम कर दिया गया है. जब सेब उत्पादक यहां पीड़ित हैं, तो किसकी मदद की जानी चाहिए? उनकी, या अमेरिका के किसानों की?”
#WATCH | Himachal Pradesh | In Mandi, Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra says, “The situation is very painful. There has been a massive loss…People are suffering…We have been requesting that if the Central Government declares it a national disaster, it will be… pic.twitter.com/ktgtcykHHe
— ANI (@ANI) September 12, 2023
सरकार ने किसानों का दम तोड़ने का काम किया है-कांग्रेस
इसके साथ ही कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, “हिमाचल में सेब के बागानों से लगभग 14% GDP का हिस्सा है. आपदा के दौरान सेब का उत्पादन 1/4 हो गया है. ऐसे में केंद्र सरकार से राहत पैकेज की उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने किसानों का दम तोड़ने का काम किया है. आप अमेरिका के किसानों को सहायता दे रहे हैं, आप इंपोर्ट ड्यूटी घटाकर अपने किसानों पर चाबुक चला रहे हैं…:
#WATCH हिमाचल में सेब के बागानों से लगभग 14% GDP का हिस्सा है। आपदा के दौरान सेब का उत्पादन 1/4 हो गया है। ऐसे में केंद्र सरकार से राहत पैकेज की उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने किसानों का दम तोड़ने का काम किया है। आप अमेरिका के किसानों को सहायता दे रहे हैं, आप इंपोर्ट ड्यूटी घटाकर अपने… pic.twitter.com/msQokfBeqF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2023
ये भी पढ़ें-Monu Manesar: नूंह कोर्ट ने बजरंग दल सदस्य मोनू मानेसर को 14 न्यायिक हिरासत में भेज