Saturday, November 23, 2024

Kaimur: अज्ञात अपराधियों ने फल व्यवसाई को मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर

कैमूर (रिपोर्टर अजीत कुमार): Kaimur जिले के मोहनियां में अज्ञात अपराधियों ने एक फल व्यवसाई को  गोली मार दी. गोली लगने के कारण फल व्यवसाई गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया.  वहीं  अपराधी  फायरिंग करके  मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मोहनियां थानाध्यक्ष ललन कुमार एवं उनकी पुलिस बल की टीम ने घायल फल व्यवसाई को अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. घायल फल व्यवसाई बसीर खान मोहनियां स्टेशन रोड स्थित वार्ड 11 के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

Kaimur
                               Kaimur

ये भी पढ़े: Mohan Yadav : एमपी से मामा की विदाई,मोहन यादव होंगे नये सीएम,जगदीश देवड़ा औऱ राजेंद्र शुक्ला बनाये गये डिप्टी सीएम

कैमूर में जिला अस्पताल होने के बावजूद यहां एबुलेंस जैसी बुनियादी सुविधाओं का नितांत अभाव है. और जो एबुलेंस मौजूद है वो भी सरकारी नियम कायदों के कारण मरीजों के का नही आ पता है. इसका नमूना तब देखने के लिए मिला जब घाटल फल व्यापारी को इलाज के लिए वाराणसी ले जाने की जरुरत थी लेकिन सरकारी नियम के मुताबिक सरकारी एबुलेंस केवल अपने ही राज्य में मरीज को लेकर जा सकती है. अस्पताल के सिस्टम को लेकर गीता पासी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के द्वारा मरीजों के प्रति जो एंबुलेंस की सेवा अपने हीं राज्य के लिए दे रहे हैं वो बिल्कुल गलत है. हमारे यहां से पटना पीएमसीएच की दूरी अधिक होने के कारण वहां ले जाने में मरीज की जान जा सकती है. ऐसे में हमलोगों के लिए वाराणसी नजदीक है, जहां पर समय रहते हुए एम्बुलेंस के द्वारा मरीज को पहुंचाया जा सकता है. जिससे मरीज की जान बचने का अधिक चांस रहता है. आखिरकार काफी जद्दोजहद के बाद घायल फल व्यापारी को वारणसी ले जाये गया. इधर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी शुरू कर दी गई है. पुलिस का दावा का है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news