गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात मौत हो गई. बीती शाम बांदा जेल में रोजा खोलने के बाद मुख्तार अंसारी Mukhtar Ansari बेहोश हो गए थे. बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है. दो दिन पहले भी मुख्तार अंसारी की तबियत बिगड़ी थी तब उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया था. तब मुख्तार अंसारी को ज़हर दिए जाने की भी चर्चा थी. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सियासी माहौल भी गरमा गया है. विपक्ष जहां यूपी सरकार पर सवाल उठा रहा है वहीं सरकार जांच की बात कर रही है.
Mukhtar Ansari – यूपी में ‘क़ानून-व्यवस्था का शून्यकाल-अखिलेश
समाजवादी पार्टी नेता और प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत पर यूपी सरकार को घेरा है उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है. अखिलेश ने लिखा, “हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है. सरकारों पर निम्नलिखित हालातों में से किसी भी हालात में, किसी बंधक या क़ैदी की मृत्यु होना, न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा देगा. – थाने में बंद रहने के दौरान
– जेल के अंदर आपसी झगड़े में
– जेल के अंदर बीमार होने पर
– न्यायालय ले जाते समय
– अस्पताल ले जाते समय
– अस्पताल में इलाज के दौरान
– झूठी मुठभेड़ दिखाकर
– झूठी आत्महत्या दिखाकर
– किसी दुर्घटना में हताहत दिखाकर
ऐसे सभी संदिग्ध मामलों में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जाँच होनी चाहिए. सरकार न्यायिक प्रक्रिया को दरकिनार कर जिस तरह दूसरे रास्ते अपनाती है वो पूरी तरह ग़ैर क़ानूनी हैं. जो हुकूमत जिंदगी की हिफ़ाज़त न कर पाये उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं. उप्र ‘सरकारी अराजकता’ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. ये यूपी में ‘क़ानून-व्यवस्था का शून्यकाल है.”
हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है। सरकारों पर निम्नलिखित हालातों में से किसी भी हालात में, किसी बंधक या क़ैदी की मृत्यु होना, न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा देगा:
– थाने में बंद रहने के दौरान
– जेल के…— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 29, 2024
उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी-मायावती
वहीं गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर पोस्ट लिख जांच की मांग की. मायावती में कहा, ” मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें. ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक. कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे.”
मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
— Mayawati (@Mayawati) March 29, 2024
हाई कोर्ट के जज की सुपरविजन में यह जांच होनी चाहिए-कांग्रेस
वहीं कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “जिस तरीके से आरोपी मुख्तार अंसारी की जेल में मौत हुई है वो उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है…इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और हाई कोर्ट के जज की सुपरविजन में यह जांच होनी चाहिए…”
#WATCH लखनऊ: कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “जिस तरीके से आरोपी मुख्तार अंसारी की जेल में मौत हुई है वो उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है…इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और हाई कोर्ट के जज की सुपरविजन में यह जांच होनी चाहिए…” pic.twitter.com/PcYsiXkCsV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2024
दोस्त Mukhtar Ansari की मौत पर ओपी राजभर ने साधी चुप्पी
मुख्तार अंसारी की मौत पर राजभर ने चुप्पी साध ली है. उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, “मैं कुछ नहीं बोलूंगा, मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं है”
आपको बता दें यूपी सरकार में हाल में मंत्री बने ओपी राजभर और मुख्तार अंसारी करीबी दोस्त रहे हैं. वह जब विपक्षी गठबंधन में थे तो मुख्तार से मिलने बांदा जाते थे. राजभर ने कई बार पब्लिकली मुख्तार अंसारी के साथ अपने रिश्तों को बताया है. मुख्तार अंसारी का बेटा राजभर की पार्टी से अभी विधायक है.
किसी की मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए- संजय निषाद
वहीं योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा, “लोग जो संदिग्ध मौत की बात कहते हैं, वो जांच का विषय है. जांच में सत्यता के आधार पर बयान करना चाहिए. आज के दिन विज्ञान पर भरोसा करना चाहिए. फॉरेंसिक रिपोर्ट पर ही विश्वास किया जा सकता है…किसी की मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.”
#WATCH मुख्तार अंसारी की मौत पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा, “लोग जो संदिग्ध मौत की बात कहते हैं, वो जांच का विषय है। जांच में सत्यता के आधार पर बयान करना चाहिए। आज के दिन विज्ञान पर भरोसा करना चाहिए। फॉरेंसिक रिपोर्ट पर ही विश्वास किया जा सकता है…किसी की मौत पर राजनीति… pic.twitter.com/vhSH23Km4m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
ये भी पढ़ें-केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रैली