नोएडा-सेक्टर 62 के एवियर एजुकेशनल हब कैंपस में छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उस्ताद अमीन साबरी ,संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप सिंह, वाइस चेयरपर्सन श्रीमति बिंदू सिंह, , डायरेक्टर जनरल श्री एसके शुक्ला, , महान शिक्षाविद श्री महावीर जैन , संस्थान की डायरेक्टर कनिका सिंह, डॉआई के पांडे, एएम स्याल प्रोडक्शन क़ी डायरेक्टर अलंकृता मानवी एवं मीडिया जगत के जाने-माने हस्तियां और फिल्मी जगत के सितारे शामिल हुए।
फ्रेशर पार्टी का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ. इस अवसर पर म्यूजिक बैंड की मधुर ध्वनि के साथ सीनियर्स ने तिलक लगाकर जूनियर्स का स्वागत किया। छात्रों ने अत्यंत खूबसूरत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस अवसर पर नए छात्रों द्वारा रैंप वॉक का प्रदर्शन किया गया, इसमें चुने गए विद्यार्थियों को अपना टैलेंट दिखाने का अवसर भी मिला, जिनके प्रदर्शन को देखकर सभी अध्यापक व विद्यार्थी मंत्रमुग्ध हो गए.
यह समारोह एक भव्य समारोह था, उस्ताद अमीन साबरी और उनकी टीम के शानदार प्रदर्शन देखने को मिला । उस्ताद अमीन साबरी इन्होंने भारत और दुनिया भर में स्टेज पर अपनी शानदार प्रदर्शनी दी है। इनके संगीत में जादू होता है जो लोगों के दिलों को छू जाता है।
कैंपस के चेयरमैन श्री संदीप सिंह ने ने ज्ञानवर्धक शब्दों के साथ छात्रों को आशीर्वाद दिया और प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि प्रति व्यक्ति एक प्रतिभा के साथ पैदा होता है बस हमें ज़रूरत होती है उस प्रतिभा को निखारने की हमें हमेशा कुछ उपयोगी चीज़ों को जानने और सीखने की इच्छा रखनी चाहिए।
डायरेक्टर कनिका सिंह छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि एवियर संस्थान हमेशा छात्रों के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा। गीत-संगीत, कॉमेडी, फैशन शो कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बीबीए प्रथम वर्ष के प्रखर कुमार सिंह और बीए की प्रियल कोचर ने मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर का ख़िताब जीता । संस्थान के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा छात्रो को बेहतर कैरियर बनाने हेतु सुझाव दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती निधि जैन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया|