संवाददाता महमूद आलम, नालंदा: बिहार में पंचायत चुनाव समाप्त हो चुके हैं, बावजूद उससे उत्पन्न राजनीति द्वेष ख़त्म नहीं हुआ है और आज भी इसको लेकर मारपीट, गोलीबारी, हत्या जैसी घटनाएं लगातार हो रही है. ताज़ा मामला चंडी थाना क्षेत्र के जैतीपुर पंचायत अंतर्गत कांधु पीपर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के घर पर चढ़कर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.
जख़्मी लोगों ने बताया पूरा मामला
इस घटना में घर के बाहर दरवाज़े पर आग ताप रहीं महिलाओं को गोली का छर्रा लगने से जख़्मी हो गई. ज़ख़्मी महिलाओं में चंद्रकांती देवी, फूलों देवी, रीता देवी और विभा देवी शामिल है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया है. जख़्मी लोगों ने बताया कि पूर्व मुखिया रंजीत कुमार मुखिया का चुनाव हार गए थे, जिसके बाद जीता हुआ मुखिया हमलोगों को देखना पसंद नहीं करता है और अक्सर पूर्व मुखिया रंजीत कुमार की हत्या के फिराक में रहता है.
ये भी पढ़ें: Araria : अररिया में बस में फायरिंग, कंडक्टर को गोली मारकर किया यात्रियों संग लूटपाट
Nalanda:व्यक्ति चार पहिया वाहन से आए और गोलीबारी करने लगे
मंगलवार की सुबह हथियार से लैस होकर पूर्व मुखिया रंजीत कुमार की हत्या करने की नीयत से 5 से 7 व्यक्ति चार पहिया वाहन से आए और हत्या की नीयत से आवाज़ देकर बुलाने लगा जब वह घर से बाहर नहीं निकला तो दहशत फैलाने के उद्देश्य से अंधाधुन गोलीबारी करने लगे. जिससे 4 महिलाओं को गोली का छर्रा लगा है. घटना की जानकारी मिलते ही चंडी थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंचकर जांच कर रही है. वहीं, थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया फिलहाल घटना स्थल से एक गोली का खोखा बरामद किया गया है, मामले की जांच चल रही है.