नौकरानी को बंधक रखने वाली पूर्व भाजपा नेता सीमा पात्रा गिरफ्तार

0
229

8 साल से नौकरानी को प्रताड़ित करने वाली रिटायर्ड IAS की पत्नी और निलंबित बीजेपी नेता सीमा पात्रा को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पात्रा गिरफ्तारी के डर से फरार होने की कोशिश में थी, उससे पहले अरगोडा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पिछले दो दिनों से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. गिरफ्तारी के बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
दरअसल झारखंड के एक रिटायर्ड आईएएस की पत्नी और भाजपा नेता सीमा पात्रा का घिनोना चेहरा सामना आया था. वो अपनी घरेलू मेड पर बेहिसाब जुल्म ढाती थी. उनकी मेड का नाम है सुनीता. सुनीता के शरीर पर दर्जनों ऐसे जख्म है जो चीख चीख कर BJP की महिला नेता की दरिंदगी दिखाते हैं. सीमा पात्रा यहां तक कि उसे गरम तवे से जगह-जगह घाव दिया करती थी. लोहे के रॉड से उसके तीन-चार दांत तक तोड़ डाले. कमरे में बंद करके रखी गई सुनीता का खाना-पीना बंद कर दिया गया था. फिलहाल मैड सुनीता का रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है.
सुनीता ने रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में अपने ऊपर हुए अत्याचार की दास्तां सुनाई है. सोमवार को यह वीडियो वायरल हो गया है. एक अफसर की सूचना पर रांची पुलिस ने उस मेड को भाजपा नेत्री के रांची के अशोकनगर स्थित आवास से मुक्त तो करा लिया गया। जिसके दो दिन बाद सीमा पात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, आदिवासी समुदाय से आने वाली सुनीता गुमला के एक गांव की रहने वाली है. तकरीबन दस साल पहले वह रिटायर्ड आईएएस महेश्वर पात्रा और भाजपा महिला नेता सीमा पात्रा के घर मेड के तौर पर काम करने आई थी. बाद में वह दिल्ली में रहनेवाली अफसर की बेटी वत्सला पात्रा के साथ भेज दी गई. दिल्ली से बेटी के तबादले के बाद सुनीता वापस रांची सीमा पात्रा के घर आ गई. यहां उसे हमेशा प्रताड़ित किया जाता रहा. जब उसने अपने घर गुमला जाने की इजाजत मांगी तो उसकी पिटाई कर उसे कमरे में बंद कर दिया गया.

सुनीता ने बताया कि बात-बात पर उसकी पिटाई आम हो गई थी. दर्जनों बार उसके शरीर को गरम तवे से दागा गया. जिस कमरे में सुनीता को बंद किया गया, वहीं उसका बेडरूम और बाथरूम था. लगातार पिटाई से वह इस तरह बीमार हो गई थी कि फर्श पर घिसट-घिसट कर चलने लगी थी. अगर गलती से सुनीता का पेशाब उसके कमरे से बाहर चला जाता तो उसे अपने मुंह से चाट कर पेशाब को साफ करना पड़ता था.

मामले का खुलासा तब हुआ जब सुनीता पर हो रहे जुल्म की जानकारी कार्मिक विभाग के एक अफसर विवेक बास्की को मिली. तो उन्होंने डीसी राहुल कुमार सिन्हा से इसकी शिकायत की. इसके बाद मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सुनीता को मुक्त कराया गया. विवेक बास्की की शिकायत पर ही रांची के अरगोड़ा थाने में विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई सीमा पात्रा के खिलाफ SC-ST की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. साथ ही IPC की धाराओं में भी केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस पीड़ित के मेडिकली फिट होने का इंतजार कर रही है, ताकि बयान दर्ज कराया जा सके। सुनीता की सुरक्षा में दो महिला पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है.

शिकायत में यह भी बताया गया है कि सीमा पात्रा के बेटे आयुष्मान ने जब मेड सुनीता के साथ अपने परिवार में हो रहे जुल्म का विरोध किया तो उसकी मां से बहस हो गई और बाद में मां ने उसे मानसिक रोगी करार देते हुए रांची स्थित मानसिक अस्पताल रिनपास में भर्ती करा दिया. आयुष्मान अभी भी रिनपास में भर्ती है.