Thursday, March 13, 2025

Karnataka CM: सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक सीएम, डीके शिवकुमार एकलौते उपमुख्यमंत्री, 20 मई को होगा शपथ ग्रहण समारोह

आखिरकार कर्नाटकों को अपना नया सीएम मिल गया है. कांग्रेस ने गुरुवार को बतौर सीएम सिद्धारमैया के नाम घोषणा कर दी है. दिल्ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस से कहा कि, “सभी से चर्चा करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने ये फैसला लिया है कि सिद्धारमैया जी को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. डीके शिवकुमार कर्नाटक के एकलौते उपमुख्यमंत्री होंगे.”
गुरुवार सुबह कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे. वहां हुई मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया.

पार्टी में सब ठीक है-डीके शिवकुमार

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री के रुप में नामित होने पर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि, “पार्टी में सब कुछ ठीक है और आगे भी सब कुछ ठीक रहने वाला है. मैंने पहले भी कहा था कि पार्टी हाईकमान जो भी निर्णय लेगा, हम उसे स्वीकार करेंगे. जो भी फार्मूला बनाया गया है, हम सभी उसे स्वीकर करते हैं.”

20 मई को होगा शपथ ग्रहण समारोह

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, “शिवकुमार संसदीय चुनाव के अंत तक PCC अध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे. 20 मई को शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ ही मंत्रियों का एक समूह भी उस दिन शपथ लेगा.”
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में समान विचारधारा वाली पार्टियों को भी बुलाया जाएगा, “कांग्रेस अध्यक्ष ने फैसला किया कि सिद्धारमैया जी को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया जाए और डीके शिवकुमार को कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री बनाया जाए. हमारी पहली प्राथमिकता है कि हम अपने 5 गारंटी को लागू करे जो कि हम अपने पहले कैबिनेट बैठक में निर्णय लेंगे. हम एक समान विचारधारा वाली पार्टी को शपथ समारोह में बुलाएंगे.”


हम 6.5 करोड़ कन्नडिगाओं से वादा किए गए 5 गारंटी को लागू करेंगे-खड़गे

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर पार्टी के फैसले की जानकारी दी, उन्होंने लिखा, “टीम कांग्रेस कर्नाटक के लोगों की प्रगति, कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है. हम 6.5 करोड़ कन्नडिगाओं से वादा किए गए 5 गारंटी को लागू करेंगे.”

बेंगलुरु में जश्न शुरू

दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम के एलान के साथ ही बेंगलुरु में कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आवास के बाहर उनके समर्थकों ने जश्न मनाया.


कहा जा रहा है कि डीके शिवकुमार कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के मनाने पर उप मुख्यमंत्री पद के लिए मान गए है.

ये भी पढ़ें- Modi cabinet reshuffle: किरेन रिजिजू को कानून राज्य मंत्री के पद से हटाया गया, अर्जुन राम मेघवाल बने नए कानून राज्य मंत्री

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news