संवाददाता मो.अंजुम आलम, जमुई: Jamui जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ऋषिडीह जंगल से वन विभाग की पुलिस ने हिरण का शिकार कर ले जाते हुए एक व्यक्ति को सोमवार की देर शाम पकड़ लिया. साथ ही मृत हिरण को भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के लेनिन नगर गांव निवासी द्वारिका खेरवार के रूप में हुई है. वही गिरफ्तार युवक को वन विभाग की टीम के द्वारा देर शाम सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया और उसे वन विभाग कार्यालय जमुई लाया गया. जहां व्यक्ति से आवश्यक पूछताछ की जा रही है.
Jamui : हिरणों को लगातार बनाया जा रहा निशाना
वहीं डीएफओ तेजस जयसवाल ने बताया कि सूचना के आधार पर ऋषिडीह जंगल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो हिरण का शिकार कर ले जा रहा था. मृत हिरण को भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जिसे कागजी प्रक्रिया पूरी कर मंगलवार को जेल भेजा जाएगा. आगे उन्होंने बताया कि वैसे इलाके को चिन्हित किया जाएगा, जहां ज्यादातर हिरणों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. साथ ही उस इलाके में वन विभाग की टीम के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि वैसे हिरण व अन्य जंगल में रहने वाले वनजीवियों की जान बचाई जा सके.
ये भी पढ़ें : Bihar Politics: किंग मेकर मांझी नाराज़, नीतीश के करीबी अशोक चौधरी बोले खेला होबे!, अब किस करवट बैठेगा सत्ता का ऊंट