Saturday, July 27, 2024

Forbes Richest List 2024: मुकेश अंबानी देश में सबसे धनवान, बेहतर हुई रैंकिंग, इन भारतीयों का भी है लिस्ट में नाम

Forbes Richest List 2024: Reliance Industries के मुखिया मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं. फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में अंबानी शीर्ष 10 में आ गए हैं. अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इनका कारोबार तेल से लेकर दूरसंचार तक फैला हुआ है. फोर्ब्स के मुताबिक, अंबानी की  सम्पत्तियां 116 अरब डॉलर की है. पिछले साल उनकी संपत्ति का मूल्य 83.4 अरब डॉलर था. एक साल में अंबानी की दौलत में 32.6 अरब डालर जुड़े हैं.

Forbes Richest List 2024 में 17वें नंबर पर गौतम अडानी

गौतम अडानी दूसरे सबसे अमीर भारतीय हैं. ग्लोबल सूची में वह 17वें स्थान पर है. उनकी संपत्ति 84 अरब डॉलर है. पिछले साल यानि की 2023 में अमेरिका शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट जारी होने के बाद एक समय उनकी संपत्ति 2022 में 90 अरब डॉलर से घटकर 47.2 अरब डॉलर हो गई थी. फोर्ब्स 2024 की अमीरी की सूची में 781 लोगों को शामिल किया गया है. इसमें पिछले साल (2023) से 141 लोग ज्यादा हैं. सूची के मुताबिक दुनिया के अमीर अब और भी ज्यादा अमीर हो गए हैं. उनकी कुल संपत्ति 14. 2 लाख करोड़ डॉलर है, जो 2023 से 2 लाख करोड़ डॉलर अधिक है. लिस्ट में शामिल दो-तिहाई अमीरों की सम्पत्तिया एक साल की तुलना में बढ़ी है. वहीं एक-चौथाई की सम्पत्तियां घटी हैं.

आपको बता दें कि फैशन और सौंदर्य प्रसाधन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलवीएमएच के बनार्ड अरनॉल्ट 233 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सूची में टॉप पर रहीं. इनके बाद 195 अरब डॉलर के साथ एलन मस्क और 194 अरब डॉलर के साथ अमेज़न के जेफ बेजोस का स्थान है. इनके बाद फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग के पास 177 अरब डॉलर की संपत्ति है. सबसे ज्यादा 813 अरबपति अमेरिका में हैं. इसके बाद चीन में 473 अरबपति हैं. भारत में अरबपति की संख्या 200 है. फोर्ब्स ने बताया कि कुल संपत्ति की गणना करने के लिए हमने 8 मार्च, 2024 से स्टॉक की कीमतों और विनियम दरों का उपयोग किया.

ये भी पढ़ें: Sanjay Singh released: तिहाड़ जेल के बाहर बोले-ये वक्त संघर्ष का है, जेल के ताले टूटेंगे और अरविंद केजरीवाल छूटेंगे

ग्लोबल अरबपतियों की सूचि में शामिल अन्य भारतीयों में IT दिग्गज और एचसीएल के सह-संस्थापक शिव नाडर 36.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 39वें स्थान पर जिंदल समूह की सावित्री जिंदल और परिवार 33.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 46वे स्थान पर है. वैक्सीन बनाने वाले व्यक्ति साइरस पूनावाला 21.3 अरब डॉलर के साथ 90वें स्थान पर, रियल स्टेट कारोबारी कुशल पाल सिंह 20.9 अरब डॉलर के साथ 92वें स्थान पर है.

भारत के 10 सबसे अमीर लोग  

1.मुकेश अंबानी- 116 बिलियन डॉलर
2.गौतम अडानी- 84 बिलियन डॉलर
3.शिव नाडर- 36.9 बिलियन डॉलर
4.सावित्री जिंदल- 33.5 बिलियन डॉलर
5.दिलीप सांघवी- 26.7 बिलियन डॉलर
6.साइरस पूनावाला- 21.3 बिलियन डॉलर
7.कौशल पाल सिंह- 20.9 बिलियन डॉलर
8.कुमार मंगलम बिड़ला- 19.7 बिलियन डॉलर
9.राधाकृष्ण दमानी- 17.6 बिलियन डॉलर
10.लक्ष्मी मित्तल- 16.4 बिलियन डॉलर

Latest news

Related news